नागौरPublished: Jan 27, 2023 10:51:22 pm
Sharad Shukla
NNagaur. रामदेव पशु मेला में शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आईडल फेम सवाई भट लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां
केसरिया बालम की बदौलत आज यहां तक पहुंचने का मौका मिला - सवाई भट्ट
नागौर. जोधपुर रोड स्थित रामदेव पशु मेला में शुक्रवार की शाम सांस्कृतिक संध्या के नाम रही। इंडियन आईडल फेम सवाई भट्ट ने कार्यक्रम की शुरुआत केसरिया बालम से की। केसररिया बालम गीत के साथ शुरूआत हुई तो कार्यक्रम में आए दर्शक भी झूमते नजर आए। इसके बाद एक बढकऱ लोकगीतों की प्रस्तुतियां दिए जाने के साथ कुछ प्रसिद्ध लोकशैली के गीतों की शानदार प्रस्तुतियां सवाई भट्ट ने की। कार्यक्रम में मौजूद हर कोई संगीत के उत्साह से झूमता नजर आया। जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग व जेएसडब्ल्यू सीमेंट के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में इसके पूर्व लोक कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। शुरुआत में वीर तेजाजी महाराज के गाने से स्थानीय लोक कलाकार कैलाश भोबिया, आसाराम जांगू, रामनारायण माचरा, छैलाराम ने समा बांधा तथा दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कोमल व राजू चौधरी ने राजस्थानी गाने पर नृत्य किया। तेजल थारी गाने पर सुखराम गोदारा व कोमल ने शानदार प्रस्तुति दी। राजू चौधरी व पायल राजस्थानी ने संदेशो ले तो जाय जै रे, घोड़ों बाबा रो पर प्रस्तुति दी तथा भोमिया जी के गाने अमला री डोडी चले मनुहार पर सुखवीर व रामनारायण माचरा ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान शुरुआत में वीर तेजाजी महाराज के गाने से स्थानीय लोक कलाकार कैलाश भोबिया, आसाराम जांगू, रामनारायण माचरा, छैलाराम ने समा बांधा तथा दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कोमल व राजू चौधरी ने राजस्थानी गाने पर नृत्य किया। तेजल थारी गाने पर सुखराम गोदारा व कोमल ने शानदार प्रस्तुति दी। राजू चौधरी व पायल राजस्थानी ने संदेशो ले तो जाय जै रे, घोड़ों बाबा रो पर प्रस्तुति दी तथा भोमिया जी के गाने अमला री डोडी चले मनुहार पर सुखवीर व रामनारायण माचरा ने मनमोहक प्रस्तुति दी।जेएसडब्ल्यू सीमेंट के नागौर प्रोजेक्ट हैड वरिन्द्र सैनी ने कहा कि कम्पनी हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य तथा जनकल्याणकारी कार्य में भागीदारी निभाती है। कार्यक्रम में जिला कलक्टर पीयूष समारिया, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल, बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट डॉ सांवरमल बिश्नोई व प्रेमसुख जाजड़ा आदि मौजूद थे। मोहम्मद शरीफ छींपा ने किया।
कभी नहीं भूलूंगा मैं इसे
केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश गाने से शुरुआत करते हुए इंडियन आईडल फेम सवाई भट्ट ने कहा कि इसी गाने ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई, जिसकी बदौलत आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इसके बाद जब तक सांसे चलेगी। उन्होंने कहा कि संगीत उनकी आत्मा में है, और यहां की संस्कृति उनके रग-रग में बसी हुई है।