scriptमोबाइल शोरूम पर चोरों का धावा, लाखों का माल पार, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस | Theft in Mobile Showroom in Nagaur | Patrika News

मोबाइल शोरूम पर चोरों का धावा, लाखों का माल पार, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

locationनागौरPublished: Sep 22, 2018 05:09:08 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

www.patrika.com/rajasthan-news/

Nagaur
नागौर। शहर में चोरों के हौंसले बुलंद है। इसके चलते चोर कभी भी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। यहां तक कि चोरों को खाकी का भी कोई खौफ नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शहर के किले की ढाल रोड पर। यहां पर मोबाइल के शोरूम से चोर लाखों रुपए के कीमती सामान चुराकर भागने में कामयाब हो गए।
READ: #LIVE : 6 महिलाओं का एक साथ अंतिम संस्कार, सन्न रह गया सीकर के कांवट का सैनी मोहल्ला

कीमती सामानों पर रखी नजर

जानकारी के मुताबिक ढाल रोड स्थित एक मोबाइल कम्पनी के शोरूम को चोरों ने निशाना बना डाला। इस दौरान चोर लाखों रुपए का कीमती माल पार कर ले गए। दुकानदार ने बताया कि चोर छत के रास्ते से अंदर घुसे थे। इस बीच शोरूम में रखे महंगे मोबाइल चुरा ले गए। घटना का पता लगने के बाद दुकान मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर थानाधिकारी श्रवणदास संत ने मय जाप्ते के पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
READ: BJP विधायक फूलसिंह मीणा को आया हार्ट अटैक, उदयपुर के चिकित्सालय की कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती


भारी चीजों को नहीं लगाया हाथ

चोरी की वारदात होने के बाद दुकानमालिक विमल समदडिय़ा ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया है कि शोरूम का भवन तीन मंजिला है। जिसकी छत पर लगे दरवाजे को तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया। इसके बाद नीचे आकर महंगे मोबाइल व नकदी चुरा ले गए। शोरूम में टीवी, एसी, कूलर जैसे कीमती सामान भी रखे थे। लेकिन, भारी सामानों को चोरों ने छुआ तक नहीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरों की धरपकड के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो