7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaur patrika…परमात्मा की शरण में होने पर कोई भय नहीं रहता है

-रामपेाल सत्संग भवन में चल रही भागवत कथा में समझाई भक्ति की महत्तानागौर. रामपोल सत्संग भवन में चल ही भागवत कथा में रविवार को कथा वाचन करते हुए संत राजाराम ने कहा कि मृत्यु भय से मुक्त होने की कामना है तो फिर भगवान की शरण में आना चाहिए। भगवान की शरण में रहने वाला […]

less than 1 minute read
Google source verification

-रामपेाल सत्संग भवन में चल रही भागवत कथा में समझाई भक्ति की महत्ता
नागौर. रामपोल सत्संग भवन में चल ही भागवत कथा में रविवार को कथा वाचन करते हुए संत राजाराम ने कहा कि मृत्यु भय से मुक्त होने की कामना है तो फिर भगवान की शरण में आना चाहिए। भगवान की शरण में रहने वाला प्रत्येक प्रकार के भय से मुक्त रहता है। भगवान की शरण में आने के लिए तीन कार्य करने चाहिए। इसमें कथा का श्रवण, दूसरा भगवान की महिमा का गान एवं उनके नाम का कीर्तन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश अलग-अलग नहीं हैं, बल्कि एक ही हैं। सृष्टि का सृजन करने पर ब्रह्मा, पालन करने पर विष्णु एवं संहार करने पर महेश हो जाते हैं। इसलिए त्रिदेव तो एक ही हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा तो भाव के भूखे होते हैं। शबरी का झूठा बेर खाना हो या फिर विदुर के घर जाकर केला खाना हो, यह बताता है कि भगवान केवल भाव के ही भूखे होते हैं। इस दौरान पौराणिक प्रसंगों पर आधारित झांकी सजी।