scriptThere were six not five who killed the betel nut killer | पांच नहीं छह थे सुपारी किलर की हत्या करने वाले | Patrika News

पांच नहीं छह थे सुपारी किलर की हत्या करने वाले

locationनागौरPublished: Sep 26, 2022 09:04:03 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

-सीसीटीवी की पड़ताल से हुआ उजागर
-स्टेशन के आसपास दिखा था वारदात से पहले, बाद की गुत्थी अनसुलझी

-भीलवाड़ा जेल में बंद दिनेश सांखला से पूछताछ करने पहुंची नागौर पुलिस
एक आरोपी की और पहचान हुई- आरोपियों के साथ मोटरसाइकिल पर चूंटिसरा से आते हुए दिखा

सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी
सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की पिछले सोमवार को दिनदहाड़े अदालत के बाहर हुई हत्या में पांच नहीं छह शातिर शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज की लंबी पड़ताल के बाद एक आरोपी की और पहचान हो गई है।
नागौर. सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की पिछले सोमवार को दिनदहाड़े अदालत के बाहर हुई हत्या में पांच नहीं छह शातिर शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज की लंबी पड़ताल के बाद एक आरोपी की और पहचान हो गई है। हरियाणा में नागौर की एसआईटी (विशेष अनुसंधान दल) ने जगह-जगह दबिश देकर कुछ संदिग्धों को उठाया, वहीं चण्डीगढ़ के अलावा नागौर में भी आरोपियों से संपर्क रखने की आशंका में कुछ लोगों से पूछताछ जारी है। भीलवाड़ा जेल में बंद दिनेश सांखला से पूछताछ करने गई टीम के हाथ कुछ नहीं लगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.