नागौर

जिले भर में आज होंगे 142 टीकाकरण सत्र

नागौर. कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे टीकाकरण को लेकर नागौर जिलेवासियों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार की ओर से नागौर जिले को कॉ-वैक्सीन की 10 हजार डोज तथा कोविशील्ड की 13 हजार डोज उपलब्ध करवाई गई है।

नागौरJul 25, 2021 / 11:23 pm

Ravindra Mishra

vaccination


इसे लेकर जिले में सोमवार को 142 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर टीकाकरण सत्रों की माइक्रोप्लानिंग तैयार कर ली गई है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम भी वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को जिले में सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर कोरोना टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सोमवार के लिए सभी सेशन बना दिए गए हैं। जिले में कॉ-वैक्सीन व कोविशील्ड दोनों के टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। कॉ-वैक्सीन की केवल द्वितीय डोज लगाई जाएगी। वहीं कोविशील्ड के प्रथम व द्वितीय दोनों डोज लगाई जाएंगी। डॉ. महिया ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सभी 142 टीकाकरण सत्रों के लिए सेशन प्लान एनएचएम के डीएनओ भवानीसिंह हापावत और उनकी आईटी टीम ने तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों की पूरी मॉनिटरिंग के लिए समस्त बीसीएमओ को निर्देश दे दिए गए हैं।

Home / Nagaur / जिले भर में आज होंगे 142 टीकाकरण सत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.