scriptमतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल | Patrika News
नागौर

मतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल

नागौर. विधानसभा आम चुनाव की मतगणना तीन दिसम्बर को होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 19-19 टेबल होगी। सबसे अधिक 20 राउण्ड मेड़ता विधानसभा में होंगे, जबकि सबसे कम 17 राउण्ड परबतसर विधानसभा में होंगे। इसी प्रकार लाडनूं, डीडवाना, नावां, नागौर के 18-18, खींवसर, जायल, मकराना के 19-19 राउण्ड होंगे। गौरतलब है कि करीब साढ़े 19 लाख वोटों की गिनती की जानी है।

नागौरDec 01, 2023 / 05:29 pm

चंद्रशेखर वर्मा

मतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल
1/6

बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा माडी बाई कन्या महाविद्यालय में होगी मतगणना

मतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल
2/6

मतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल, मेड़ता व डेगाना में होंगे सबसे अधिक 20 राउण्ड

मतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल
3/6

नागौर. विधानसभा आम चुनाव की मतगणना तीन दिसम्बर को होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 19-19 टेबल होगी। सबसे अधिक 20 राउण्ड मेड़ता विधानसभा में होंगे, जबकि सबसे कम 17 राउण्ड परबतसर विधानसभा में होंगे। इसी प्रकार लाडनूं, डीडवाना, नावां, नागौर के 18-18, खींवसर, जायल, मकराना के 19-19 राउण्ड होंगे। गौरतलब है कि करीब साढ़े 19 लाख वोटों की गिनती की जानी है।

मतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल
4/6

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले की नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना, परबतसर, मकराना, डीडवाना, नावां, लाडनूं तथा जायल विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को नागौर स्थित बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा माडीबाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी। इन दोनों महाविद्यालयों के भवन में विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना के लिए कमरों एवं टेबल का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि मिर्धा महाविद्यालय में नागौर, खींवसर, जायल, मेड़ता तथा डेगाना विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान की गणना होगी। जबकि कन्या महाविद्यालय में डीडवाना, नावां, लाडनूं, परबतसर तथा मकराना विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान की गणना होगी। इसके लिए दोनों महाविद्यालयों में विधानसभा क्षेत्र वार स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए हैं। इन मतगणना कक्षों में से प्रत्येक में 14 टेबल ईवीएम मतगणना के लिए तथा 5 टेबल पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए निर्धारित की गई हैं।

मतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल
5/6

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण : नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान की मतगणना के लिए निर्धारित किए गए स्थल का गुरुवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। गुप्ता ने कुचामन के अतिरिक्त जिला कलक्टर रविन्द्र कुमार व नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के साथ मिर्धा महाविद्यालय तथा कन्या महाविद्यालय में मतगणना स्थल के लिए निर्धारित कक्षों, ऑब्जर्वर रूम, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, नियंत्रण कक्ष, मीडिया सेंटर, विद्युत व्यवस्था, बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था तथा वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था सहित सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सामान्य व्यवस्था प्रभारी व मूण्डवा की उपखण्ड अधिकारी अमिता मान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल सहित विद्युत निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता भी मौजूद रहे।

मतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल
6/6

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले की नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना, परबतसर, मकराना, डीडवाना, नावां, लाडनूं तथा जायल विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को नागौर स्थित बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा माडीबाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / मतगणना के लिए हर विधानसभा में होगी 19-19 टेबल

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.