प्राकृत भाषा व साहित्य पर व्याख्यान 30 को
लाडनूं. जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के प्राकृत व संस्कृत विभाग के तत्वावधान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के संरक्षण में भारत का गौरवः प्राकृत भाषा एवं साहित्य पर आयोजित की जाने वाली मासिक व्याख्यानमाला के अन्तर्गत 30 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे Òप्राकृत भाषा एवं साहित्य का उद्भव और विकासÓ विषय पर गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद के प्राकृत एवं पाली विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. दीनानाथ शर्मा अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस व्याख्यानमाला की आयोजन समिति में विभागाध्यक्ष प्रो. दामोदर शास्त्री, प्रो. समणी कुसुमप्रज्ञा, डा. समणी संगीतप्रज्ञा व डा सत्यनारायण भारद्वाज शामिल हैं।
लाडनूं. जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के प्राकृत व संस्कृत विभाग के तत्वावधान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के संरक्षण में भारत का गौरवः प्राकृत भाषा एवं साहित्य पर आयोजित की जाने वाली मासिक व्याख्यानमाला के अन्तर्गत 30 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे Òप्राकृत भाषा एवं साहित्य का उद्भव और विकासÓ विषय पर गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद के प्राकृत एवं पाली विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. दीनानाथ शर्मा अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस व्याख्यानमाला की आयोजन समिति में विभागाध्यक्ष प्रो. दामोदर शास्त्री, प्रो. समणी कुसुमप्रज्ञा, डा. समणी संगीतप्रज्ञा व डा सत्यनारायण भारद्वाज शामिल हैं।