थाने में खड़े कंटेनर का ताला तोड़कर चोर ले गए डोडा-पोस्त के दो कट्टे
नागौरPublished: Jul 26, 2023 09:40:41 pm
-सोमवार की देर रात की वारदात, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस, मालखाने में स्थान नहीं होने के चलते कंटेनर में रख दिए थे कट्टे, इनमें करीब 27 किलो डोडा-पोस्त था, कुछ दिन पहले ही पुलिस ने पकड़ा था करीब पचास लाख का डोडा-पोस्त, कोतवाली थाने से हो चुका एक क्विंटल डोडा-पोस्त चोरी


पांचौड़ी थाने के भीतर खड़े कंटेनर के ताले तोड़कर चोर दो कट्टों में भरा 27 किलो डोडा-पोस्त ले गए। चोर दो नए ताले चाबी के साथ लाए थे, ताकि वारदात के बाद वो इन्हें कंटनेर में लगा जाएं और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगे। करीब पौने पांच साल पहले कोतवाली थाने के मालखाने में रखा करीब एक क्विंटल से अधिक डोडा-पोस्त गायब हुआ था, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है।
नागौर. पांचौड़ी थाने के भीतर खड़े कंटेनर के ताले तोड़कर चोर दो कट्टों में भरा 27 किलो डोडा-पोस्त ले गए। चोर दो नए ताले चाबी के साथ लाए थे, ताकि वारदात के बाद वो इन्हें कंटनेर में लगा जाएं और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगे। करीब पौने पांच साल पहले कोतवाली थाने के मालखाने में रखा करीब एक क्विंटल से अधिक डोडा-पोस्त गायब हुआ था, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है।