scriptThird eye will be equipped with cyber technology, automatic focus wi | साइबर टेक्नॉलोजी युक्त लगेगी "तीसरी आंख', गाड़ियों के नंबर पर ऑटोमैटिक फोकस | Patrika News

साइबर टेक्नॉलोजी युक्त लगेगी "तीसरी आंख', गाड़ियों के नंबर पर ऑटोमैटिक फोकस

locationनागौरPublished: Sep 21, 2023 12:13:50 am

Submitted by:

Ravindra Mishra

- अंधेरे में आएगी रंगीन तस्वीरें
- 2 दशक से चल रही कवायद को अब अमलीजामा : 1 करोड़ से प्रमुख सर्किलों सहित 86 जगहों पर लगाए जाएंगे तीन तरह के सीसीटीवी

  साइबर टेक्नॉलोजी युक्त लगेगी
मेड़ता सिटी. पीजीजेड कैमरा
मेड़ता सिटी . नागौर जिले के मेड़ता सिटी शहर में दो दशक से चली आ रही कवायद को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए शहरी सरकार की ओर से बुधवार को फिर प्रक्रिया शुरू की गई। नगरपालिका में आयोजित जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों व सीसीटीवी कैमरा कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक में शहर के प्रमुख सर्किलों सहित 86 स्थानों पर साइबर टेक्नॉलोजी युक्त सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया। शहर में तीन तरह के कैमरे लगाए जाएंगे। जिनमें वाहनों की नंबर प्लेट पर ऑटोमैटिक फोकस करने वाले, रात के अंधेरे में रंगीन तस्वीर लेने वाले जैसे कैमरे शामिल हैं। इस जरूरी प्रक्रिया को लेकर पालिका 1 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
यहां नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टाक के कार्यालय में उनकी अध्यक्षता व पुलिस उप अधीक्षक नूर मोहम्मद, थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रुस्तम प्रिंस, पालिका जेईएन सरफराज अंसारी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जोधपुर से आए दहुआ टेक्नो कंपनी के इंजीनियर सुनिल परिहार ने पालिकाध्यक्ष व अधिकारियों के साथ शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लिए चर्चा की। पालिकाध्यक्ष टाक ने बताया कि बोर्ड बैठक के प्रस्ताव के मुताबिक पहले 45 स्थान पर कैमरे लगाने थे लेकिन बैठक में मंथन के बाद इनकी संख्या को बढ़ाकर 86 कर दिया गया है। मेड़ता शहर में प्रवेश होने वाला प्रत्येक रास्ता इन कैमरों की जद में होगा और सभी कैमरे हाई क्वालिटी के लगाए जाएंगे। बैठक में पालिका के सहायक अधिकारी अनिल चौधरी, ठेकेदार राजुराम बेड़ा, पार्षद महेंद्र भाकर, कैलाश कंदोई, मोहनलाल माली सहित अधिकारी, कार्मिक मौजूद रहे।
इन खुबियों से लैस होंगे यह कैमरे
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.