script

तृतीय चरण का मतदान एक दिसम्बर को, 30 को रवाना होंगे मतदान दल

locationनागौरPublished: Nov 29, 2020 08:04:26 pm

Submitted by:

shyam choudhary

पंचायत समिति के 94 व जिला परिषद के 13 वार्डों के लिए होंगे चुनाव, परबतसर, मकराना, नावां व कुचामन पंचायत समिति में होगा तीसरे चरण के तहत मतदान

Panchayati Raj Election

Voting for Sarpanch in Basni on 25 july

नागौर. राजस्थान पंचायती राज संस्थाओं (जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव-2020 के अंतर्गत एक दिसम्बर को तृतीय चरण का मतदान किया जाएगा। नागौर जिले में तृतीय चरण में मकराना, परबतसर, नावां व कुचामन पंचायत समिति में पंचायत समिति के 94 व जिला परिषद के 13 सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। जिला परिषद के वार्ड संख्या 20 से लेकर वार्ड संख्या 32 के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।
नागौर जिला मुख्यालय के श्री बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण से 30 नवम्बर को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान सामग्री देकर रवाना किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक रमेश कुमार मालपाणी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के सान्निध्य में यह प्रशिक्षण होगा। सहायक प्रशिक्षण प्रभारी रामेश्वरलाल खीचड़ के नेतृत्व में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जानिए, कहां कितने मतदान व बूथ
मकराना पंचायत समिति की कुल 40 ग्राम पंचायतों बनाए गए 25 पंचायत समिति वार्ड का चुनाव कराने के लिए 260 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 8 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए हैं। इस पंचायत समिति में 1,84,086 मतदाता पंजीकृत हैं। इसी प्रकार परबतसर पंचायत समिति में कुल 42 ग्राम पंचायत हैं जिनमें 21 पंचायत समिति वार्ड हैं। इसमें बनाए गए 229 मतदान केंद्रों में 1,66,659 मतदाता पंजीकृत हैं। जबकि नावां पंचायत समिति की कुल 24 ग्राम पंचायतों में 21 पंचायत समिति वार्ड हैं, जिसमें 137 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 1,03,218 पंजीकृत मतदाता मतदान कर सकेंगे। कुचामन सिटी पंचायत समिति में 33 ग्राम पंचायतों में 27 पंचायत समिति वार्ड हैं। इस पंचायत समिति में 1,33,316 पंजीकृत मतदाताओं की सुविधा के लिए 182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चतुर्थ और अंतिम चरण के लिए 5 दिसम्बर को मतदान होगा, जिसमें लाडनूं, मौलासर व डीडवाना पंचायत समिति क्षेत्र का चुनाव होगा।

5 किमी दायरे में सूखा दिवस घोषित
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के आदेशानुसार पंचायत समिति के चुनाव क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधि में मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व से लेकर मतदान दिवस को शाम 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। तृतीय चरण में मकराना, परबतसर, कुचामन सिटी व नावां पंचायत समिति क्षेत्रों में 29 नवम्बर को 5 बजे से एक दिसम्बर को शाम 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित रहेगा। इस समयावधि के दौरान उपर्युक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा विक्रय करना, मदिरा दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णत: निषिद्ध है।
35 केन्द्र अतिसंवेदनशील घोषित
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए तृतीय चरण में 35 अतिसंवेदनशील व 44 संवेदनशील केंद्र घोषित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर चारों पंचायत समितियों के कुल 139 ग्राम पंचायतों में से 35 अतिसंवेदनशील व 44 संवेदनशील पोलिंग बूथ घोषित किए गए हैं, जहां चुनाव के दौरान साधारण तौर पर नियुक्त किए जाने वाले पुलिस जाब्ता के अतिरिक्त पुलिस जाब्ता एवं वीडियोग्राफर मय कैमरा नियुक्त किए गए जाएंगे।
कलक्टर के आदेशानुनसार मकराना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत खारडिय़ा, धानणवा, चाडी, भरनाई, अलतवा, ईटावालाखा, निम्बड़ी, बोरावड़, जाखली व जूसरी ग्राम पंचायत में स्थित मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इसी प्रकार मकराना पंचायत समिति में अन्य 18 ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं परबतसर पंचायत समिति में 11 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं, जिसमें कुराड़ा, चिताई, हरनावांपट्टी, भादवा, नैणिया, ललाणाकलां, भड़सिया, बड़ू, बिदियाद, गुढ़ा व खोखर ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र शामिल हैं। इस पंचायत समिति में 14 ग्राम पंचायतों में स्थित मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। कुचामन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत हुडील, घाटवा, रसाल, रूपपुरा, पलाड़ा, मंडावरा, दीपपुरा व हिराणी ग्राम पंचायत में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए हैं। जबकि 4 ग्राम पंचायत खारिया, भांवता, इंडाली व अडक़सर संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। नावां पंचायत समिति में 6 ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जिसमें मीठड़ी, मीण्डा, मारोठ, इन्दोखा, लूणवा व मुंडघसोई ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र हैं। इस पंचायत समिति में 8 ग्राम पंचायतों में बने मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो