बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस राज नहीं कर पा रही है। पार्टी के विधायक और मंत्री सीएम के काबू में नहीं है। दूसरी ओर भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर सत्ता में आने का प्रयास कर रही है। ऐसे में अभी विपक्ष की भूमिका रालोपा ही निभा रही है। जनता को हम पर पूरा विश्वास है और इसी बदौलत हम 2023 में सरकार बनाएंगे। बेनीवाल ने कहा कि साढ़े तीन साल बीजेपी को राजस्थान की चिंता नहीं थी। यहां किस तरह अपराध बढ़ रहे हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, बिजली संकट गहराया हुआ है, परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे हैं। लेकिन भाजपा को इनकी कोई फिक्र नहीं है। यह तो धर्म के नाम पर वापस सत्ता में आना चाहती है। जबकि कांग्रेस दो धड़ों में बंटी हुई है। रालोपा तीसरी ताकत के रूप में राजस्थान में काम कर रही है। आरएलपी का रिमोट कंट्रोल राजस्थान के जवान और किसानों के हाथ में है, इसलिए इसे जनता पसंद करती है। राजस्थान का नौजवान व किसान यही चाहता है कि उनकी खुद की पार्टी सत्ता में आए, इसलिए रालोपा पर उनको पूरा भरोसा है।
'प्रदेश में हुए दंगों के लिए लापरवाह राज्य सरकार जिम्मेदार'
'प्रदेश में हुए दंगों के लिए लापरवाह राज्य सरकार जिम्मेदार'
बेनीवाल ने कहा कि करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा में जो दंगे हुए, इसके लिए यहां की सरकार जिम्मेदार है। जोधपुर और करौली का जो फीडबैक हमने लिया, उसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। समय रहते कंट्रोल कर लेते तो ये हालात नहीं होते। सरकार को लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। इससे जनता में एक मैसेज जाएगा।
राजस्थान को बचाने के लिए नए सिरे से करेंगे बड़ा आंदोलन
बेनीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है, राजस्थान को बचाने के लिए वापस नए सिरे से बड़े आंदोलन करने होंगे। संपूर्ण कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, रोजगार, मजबूत लोकायुक्त और भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान को लेकर आरएलपी जल्द ही जोधपुर से बड़े आन्दोलन की शुरूआत करेंगी और हम मेवाड़ होते हुए राजधानी पहुंचेंगे।
राजस्थान को बचाने के लिए नए सिरे से करेंगे बड़ा आंदोलन
बेनीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है, राजस्थान को बचाने के लिए वापस नए सिरे से बड़े आंदोलन करने होंगे। संपूर्ण कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, रोजगार, मजबूत लोकायुक्त और भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान को लेकर आरएलपी जल्द ही जोधपुर से बड़े आन्दोलन की शुरूआत करेंगी और हम मेवाड़ होते हुए राजधानी पहुंचेंगे।
सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करे बेनीवाल ने कहा कि सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें घट रही है, बावजूद इसके पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की जगह बढ़ोतरी हो रही है। इसे लेकर हमारा मिशन दिल्ली घेराव का है। पांच प्रधान, एक नगरपालिका अध्यक्ष, तीन एमएलए और एक एमपी के साथ राजस्थान का तीसरा विकल्प रालोपा बन चुकी है।