पिछले कई दिनों से तप रहे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुक्रवार को हुई बरसात से राहत नजर आई। जिले के मेड़तासिटी, परबतसर, जायल, गोटन, मकराना, नावां एवं डीडवाना आदि क्षेत्रों में हुई बरसात से काश्तकारों के चेहरे खिले नजर आए। बरसात के अभाव में कई दिनों से जल खेतों की सख्त मिट्टियां बारिश की बूंद पड़ी तो नम हुई। इससे अब काश्तकारों को कपास की फसलों के साथ खरीफ की अन्य फसलों में बारिश का फायदा मिलेगा। कृषि विस्तार उपनिदेशक हरीश मेहरा ने बताया कि बरसात से काश्तकारों की उपज को निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। इसमें अब तक बुवाई कर चुके लोगों की फसलों को बारिश से संजीवनी मिल गई है।