नागौरPublished: Jul 21, 2023 10:14:47 pm
Sharad Shukla
Nagaur. अभियंताओं को दी चेतावनी, बिजली गुल हुई होंगे जिम्मेदार
-बिजली आपूर्ति ठप होने के मामले बढऩे पर अधीक्षण अभियंता ने ली बैठक
-मुख्यालय से गायब मिले अभियंता तो फिर होगी कार्रवाई
नागौर. शहर की बिजली गुल होने की बढ़ती शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अधीक्षण अभियंता ने गुरुवार को शहर के अभियंताओं की बैठक ली। इसमें क्षेत्रवार बिजली आपूर्ति ठप होने की समीक्षा की गई। बैठक में अधीक्षण अभियंता मीणा ने कहा कि उपभोक्ताओं की ओर से शिकायतें आ रही है कि संबंधित क्षेत्रों के कनिष्ठ अभियंता उनकी कॉल रिसीव नहीं करते हैं। इस संबंध में कार्यालय या कंट्रोलरूम में शिकायतें करने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। अभियंताओं को चेताते हुए कहा कि यह सही नहीं है। अभियंताओं को उपभोक्ता हितों का पूरा ध्यान रखना चाहिए। इस तरह की शिकायतें बढऩे की स्थिति में संबंधित क्षेत्र के अभियंता जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही कहा गया कि दर्ज हुई शिकायतों का निस्तारण के समयावधि की भी समीक्षा की जाएगी। इसमें विलम्ब की स्थिति पाई गई तो फिर संबंधित क्षेत्र के अभियंता जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियंताओं को अपने मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में एमडी. एन. एस. निर्वाण की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश पहले भी दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी निरीक्षण के दौरान कोई अभियंता गायब मिला तो फिर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।बैठक के पश्चात अधीक्षण अभियंता मीणा ने मानासर चौराहा, इंदिर कॉलोनी जीएसएस एवं मूण्डवा रोड स्थित जीएसएस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जीएसएस में ताला बंद होने पर मांगा जवाब
डिस्कॉम के नकास गेट स्थित जीएसएस में ताला लगा होने का मामला सामने आने के बाद बुधवार को सहायक अभियंता तरुण कुमार खत्री से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधीक्षण अभियंता एफ. आर. मीणा ने कहा कि जीएसएस में ताला लगाए जाने का प्रावधान नहीं होने के बाद भी ऐसा करना असंगत है। ऐसे में उपभोक्ता शिकायत करने यदि जीएसएस पहुचेंगे तो फिर उनको मुश्किल होगी। गत बुधवार को भी यही हुआ था। उपभोक्ता शिकायत करने पहुंचे तो फिर ताला लगने की स्थिति में उनको वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में पूर्व में हुई बैठक के दौरान एम. डी. एन. एस. निर्वाण भी अभियंताओं को चेता चुके हैं कि उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता में ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। ऐसा किया गया तो फिर सही होगा। ऐसी स्थिति पुन: पाई गई तो फिर संबंधित क्षेत्र के अभियंता इसके लिए जवाबदेह माना जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से गुरुवार को प्रकाशित गुल हुई बिजली तो जीएसएस पर लगाया ताला शीर्षक से खबर में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था। खबर के प्रकाशन के बाद स्थिति को गंभीर मानते हुए सहायक अभियंता से इसका तथ्यात्मक जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।