script

कार-जीप भिड़न्त में तीन की मौत, तीन घायल

locationनागौरPublished: Jan 31, 2019 11:44:50 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

khinwsar news

कार-जीप भिड़न्त में तीन की मौत, तीन घायल

खींवसर. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-65 पर सोयला के निकट बुधवार रात एक कार व जीप की भिड़ंत में तीन जनों की मौत हो गई। तीन जने गम्भीर घायल हो गए, जिनका जोधपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भंयकर थी कि दोनों वाहन आगे से पिचक गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची खेड़ापा थाना पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों से जोधपुर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार खींवसर के तीन लोग एक जीप में जोधपुर से गांव आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही कार से जबर्दस्त भिड़न्त हो गई। हादसे में छह जने गम्भीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जोधपुर पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान खींवसर निवासी महेश पुत्र नरेश भाटी (25), मुकेश पुत्र सीताराम प्रजापत (22), डूंगरगढ़ के भोजास निवासी कार चालक दिलीपसिंह पुत्र शंकरसिंह राजपुरोहित (23) की इलाज के दौरान जोधपुर में मौत हो गई। घायल खींवसर निवासी रामलाल पुत्र हरीराम लखारा, पाली के निमाज निवासी दुष्यंतसिंह पुत्र अनिल सिंह राजपुरोहित व रिंयाबड़ी निवासी हेमेन्द्रसिंह पुत्र नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित का इलाज चल रहा है। दुर्घटना के दौरान एक बारगी राजमार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सूचारू करवाया।

शोक में बंद रहे बाजार
सडक़ हादसे में कस्बे के दो युवकों की मौत होने के कारण गुरुवार को खींवसर के बाजार बंद रहे। खींवसर के पूर्व उप सरपंच नरेश भाटी के पुत्र महेश भाटी एवं भाजपा के मण्डल महामंत्री सीताराम प्रजापत के पुत्र मुकेश प्रजापत की दुर्घटना में मौत के समाचार मिलते ही खींवसर के बाजार बंद हो गए। अस्पताल में भारी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए। गांव में दोनों युवकों की एक साथ अर्थियां उठी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो