नागौर में देर रात सड़क दुर्घटना में चूरू के तीन युवकों की मौत
नागौरPublished: Nov 22, 2022 08:20:42 am
चारे से भरे ट्रक के नीचे दबने से हुई मौत


Three youths of Churu died in late night road accident in Nagaur
नागौर. सदर थाना क्षेत्र के कंवलीसर के पास सोमवार रात हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन जनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चूरू के मेनसर निवासी तुलसी राम पुत्र गिरधारी राम मेघवाल, दिनेश पुत्र भिंयाराम सुथार व मामराज पुत्र मांगीलाल नायक निवासी मेनसर जिला चूरू के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए, जिनका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस के अनुसार तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे। कंवलीसर गांव के पास एक चारे से भरा ट्रक उनके ऊपर पलट गया, जिससे नीचे दबने से तीनों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।