scriptTide of reverence in Butati Dham on Ekadashi | बुटाटी धाम में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, दर्शन के लिए दिनभर लगी रही लम्बी कतारें | Patrika News

बुटाटी धाम में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, दर्शन के लिए दिनभर लगी रही लम्बी कतारें

locationनागौरPublished: Aug 28, 2023 04:51:13 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

- परिक्रमा व दर्शन के लिए दिनभर लगी रही लम्बी कतारें

 एकादशी पर बुटाटी धाम में श्रद्धा का ज्वार
कुचेरा. बुटाटी धाम के संत चतुरदास महाराज मन्दिर में लगी जातरुओं की भीड़।
कुचेरा . नागौर जिले के बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर में रविवार को दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । सुबह से ही वाहनों के साथ पैदल संघों के रूप में जातरुओं के आने का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। भारी भीड़ के कारण जातरुओं को मन्दिर में दर्शन व परिक्रमा के लिए कतारों में कई घंटो खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.