फसलों में मौसमजनित रोगों का समय से करें उपचार
Nagaur. मौसम में लगातार बादल छाए रहने से रबी फसलों में लगने वाले संभावित कीट व रोगों की सुरक्षा को लेकर कृषि विभाग की ओर से किसानों को सजग करने का काम शुरू कर दिया गया
नागौर
Published: January 25, 2022 10:34:45 pm
Nagaur. मौसम में लगातार बादल छाए रहने से रबी फसलों में लगने वाले संभावित कीट व रोगों की सुरक्षा को लेकर कृषि विभाग की ओर से किसानों को सजग करने का काम शुरू कर दिया गया। पौध संरक्षण कृषि अधिकारी शंकरराम सियाक ने बताया कि किसानों को इन दिनों की मौसम की स्थिति की को देखते हुए लगातार अपनी फसलों की पौध देखती रहनी चाहिए। विशेष तौर से जीरे की फसल में इस समय झुलसा, उखटा एवं छाछिया रोग की संभावना होने पर इसके बचाव के लिए दो ग्राम मैनकोजेब या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड की दो ग्राम मात्रा एक लीटर
पानी के हिसाब से मिलाकर स्प्रे करना चाहिए। इसके साथ ही खेत में एफिड या जेसीड का प्रकोप होने पर एक एमएल इमिडाक्लोप्रिड एक ग्राम एसिटामीप्रिड की मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल में पाले की संभावना होने पर किसान खेतों में 0.1 प्रतिशत सांद्रित सल्फ्यूरिक एसिड का छिडक़ाव अपनी फसलों पर दो सप्ताह तक अपनी फसलों को पाले से बचाव कर सकते हैं।
पशुओं की बीमारी एवं सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
-अलाय राजकीय पशु चिकित्सालय में विभाग की ओर से लगा जागरुकता शिविर
नागौर. अलाय के राजकीय पशु चिकित्सालय में लगे जागरुकता शिविर में पशुपालकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ मौसमजनित बीमारियों के बारे में समझाया गया। इस दौरान पालकों की ओर से पशुओं की बीमारी एवं उपचार के संसाधन से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए। शिविर प्रभारी डॉ. मनोज गोदारा ने पालकों को पशुओं के वैज्ञानिक रखरखाव, टीकाकरण से जुड़े विषय पर बिंदुवत जानकारी दी। पशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकरराय पूनिया ने कहा कि पालक अपने पशुओं के पहले खुद भी सजग रहे, और बीमरियों के होने पर त्वरित उपचार की व्यवस्था करे। इसके लिए वह निकटतम पशु चिकित्सालयों से संपर्क कर सकता है। पशुओं के खानपान में भी पोष्टिकता का ध्यान रखना होगा। शिविर में कुल 60 पालक उपस्थित थे। इस मौके पर तेजाराम, पुष्पेन्द्र, मुकेश बोहरा, जिला परिषद सदस्य घेवरराम, बनवारीलाल ज्याणी आदि मौजूद थे।
श्वानों से बचाई नीलगाय की जान
नागौर.ं निकटवर्ती गाँव इन्दास की सरहद मे सोमवार को शिक्षक राकेश पूनिया गाँव इन्दास से स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल नागौर ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्तें में उन्होंने देखा कि नीलगाय के बच्चों को कुत्तों ने घेर रखा है। उस पर लगातार हमला कर रहके कुत्तों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा थी। हिंसक होते हुए कुत्तों के चंगुल से किसी तरह शिक्षक पूनिया ने नीलगाय के बच्चे को बचाकर वन विभाग की टीम को सूचित कर एम्बुलेंस द्वारा रेस्क्यू सेंटर गौगेलाव पहुंचाया।
बच्चों के समग्र विकास के लिए आधारभूत सुविधाएं आवश्यक
-राउप्रावि संस्कृत विद्यालय मकोड़ी में स्वेटर वितरण कार्यक्रम में सेवा कार्यों की समझाई महत्ता
नागौर. राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मेघवालों की ढाणी मकोड़ी में भामाशाह डॉ. हापूराम चौधरी के सौजन्य से 51 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथ विधायक मोहनराम चौधरी थे।इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक चौधरी ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना अतिआवश्यक है। इस पुनीत कार्य में भामाशाहों का योगदान करना सामाजिक विकास में उनकी भूमिका की विशेषताओं को रेखांकित करने का काम करता है। इस दौरान विधायक चौधरी ने विद्यालय में एक और कक्षा-कक्ष के निर्माण की घोषणा की। भामाशाह डॉ. हापूराम चौधरी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना भगवाना की सेवा करना है। समाज के विकास में प्रत्येक का योगदान रहना चाहिए। इसके लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। भामाशाह डॉ. चौधरी ने कहा कि वह प्रयास करते रहते हैं कि हर जरूरतमंद के चेहरे पर उनके कार्यों से मुस्कान आ सके। कार्यक्रम में डॉ हापुराम चौधरी व मकोड़ी सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित भी किया। । प्रधानाध्यापक नरपतसिंह चारण ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लिखमाराम, पुर्बाराम, लूणाराम और विष्णु शर्मा के साथ नोडल के शिक्षकों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Timely treatment of meteorological diseases in crops
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
