सूत्रों का कहना है कि अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद तस्कर राजू फौजी को प्रोडक्शन वारंट पर नागौर लाया जाएगा। राजू फौजी पर नागौर के कोतवाली थाना में 19 मई 2011 को आम्र्स एक्ट के साथ हत्या के प्रयास वहीं हत्या के प्रयास समेत आम्र्स एक्ट का एक मामला मेड़ता थाने में 25 नवंबर 2017 को दर्ज हुआ था। तब से ही स्थानीय पुलिस को राजू उर्फ राजेश फौजी की तलाश थी। दिसंबर में वो पकड़ा जा चुका है। बताया जाता है कि इन पुराने मामलों में जल्द राजू फौजी को प्रोडक्शन वारंट से नागौर लाया जाएगा।
पछले साल जून में टॉप वान्टेड क्रिमिनल सूची में अठारह बदमाश शामिल थे, जिनमें तस्कर राजू फौजी और लेडी डॉन अनुराधा भी शामिल थीे। राजू फौजी/लेडी डॉन के अलावा नावां सिटी थाने में 21 मई 2014 को दर्ज हत्या के मामले के फरार दो हजार के इनामी बदमाश नौरता राम और जसवंत गढ़ थाने में 19 दिसंबर 20 को दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में फरार दो हजार के इनामी बदमाश रामनारायण को भी पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। सदर थाने में 30 सितंबर 2017 को दर्ज एनडीपीएस एक्ट मामले के पांच हजार के इनामी तस्कर राजू कुमावत और गोटन थाने में तीस सितंबर 2016 को दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार पांच हजार के इनामी बदमाश भांकर उर्फ भांकर ङ्क्षसह भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। यानी कुल अठारह में से छह टॉप वान्टेड पुलिस ने दबोचे।