scriptपर्यटक बस व कंटेनर की भिड़ंत, बस चालक की मौत | Tourist bus and container collide, bus driver dies | Patrika News

पर्यटक बस व कंटेनर की भिड़ंत, बस चालक की मौत

locationनागौरPublished: Jan 04, 2022 05:05:33 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

हादसे की आवाज सुन दौड़ पड़े ग्रामीण, आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल

kh0401bj_1.jpg

खींवसर. हादसे में क्षतिग्रस्त पर्यटक बस।

खींवसर. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम भाकरोद-अहमदपुरा के बीच सोमवार देर शाम एक पर्यटक बस व कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर में दोनों वाहनों के साइड के हिस्से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा कंटेनर चालक गंभीर घायल हो गया। बस में सवार कई यात्रियों के चोटें आई है। आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर घायल हैं। घायलों को एम्बुलेंस से नागौर जिला मुख्यालय के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। बस चालक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बस में सवार यात्री छत्तीसगढ़ से राजस्थान के धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थ आए थे। खींवसर थानाधिकारी गोपालकृष्ण ने बताया कि एक टूरिस्ट बस में दर्जनों यात्री छत्तीसगढ़ से राजस्थान के धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थ आए थे। वे सोमवार को जोधपुर के ओसियां माता मंदिर में दर्शन करने के बाद नागौर जा रहे थे। इस दौरान भाकरोद व अहमदपुरा के बीच बस की सामने से आ रहे कंटेनर से भिडं़त हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बस चालक डालाडा फैक्ट्री झोटवाड़ा,जयपुर निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र अमरसिंह राठौड़ ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि कंटेनर चालक चूरू जिले के निवासी महेन्द्र पुत्र जगदीश नायक, बस में सवार नटराज नगरजयपुर निवासी सुरेश कुमावत पुत्र मिठालाल, चूरू निवासी सुरेन्द्र पुत्र शीशपाल नायक, ओडि़सा निवासी नागेश जैन, छत्तीसगढ़ निवासी जितेन्द्र चौपड़ा सहित बस में सवार छत्तीसगढ़ व ओडि़सा राज्य के आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इलाज के लिए नागौर अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका उपचार चल रहा है। बस चालक के शव को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
ग्रामीणों ने घायलों को बाह निकाला
घटना स्थल के समीप एक होटल पर मौजूद ग्रामीण हादसे की आवाज सुनकर तत्काल दौड़ पड़े। भाकरोद के रणजीतसिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों ने घायलों को बस व कंटेनर से बाहर निकाला तथा सूचना देकर एम्बुलेंस बुलाई। घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस में डालकर जिला अस्पताल में पहुंचाया। ग्रामीणों की सूचना पर खींवसर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

खींवसर. हादसे में क्षतिग्रस्त पर्यटक बस।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो