ये कौन हैं जिन्हें वेलेंटाइंन डे से पहले फूल दिए जा रहे हैं...देखिए तस्वीरें
Published: 24 Jan 2021, 02:34 PM IST
नागौर. सडक़ सुरक्षा अभियान (Road Safty Campain) के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने की सीख दी गई। गांधी चौक में बिना हेलमेट के वाहन चला रहे मोटरसाइकिल सवार चालकों को यातायात पुलिस ने माला पहनाकर व पुष्प देकर हेलमेट पहनने की अपील की।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी (IAS Dr.Jitendra Kumar Soni) ने भी अभियान के दौरान गांधी चौक में बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल सवार युवक को माला पहनाकर यातायात नियमों की पालना करने की बात कही। वहीं परिवहन विभाग की ओर से जिले में विभिन्न जगह प्रमुख चौराहों व राजमार्ग पर बिना रिफ्लेक्टर लगाए चल रहे वाहनों को रुकवाया और उनके रिफ्लेक्टर लगवाते हुए चालकों को यातायात नियमों की पालना करने की सीख दी गई। जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि यह अभियान 17 फरवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना की सीख देने के साथ-साथ चेताने के बावजूद नहीं मानने के विरूद्ध यातायात नियमों के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज