scriptनमक कामगारों को दिया गुणवत्ता बढ़ाने का प्रशिक्षण | Training to increase quality given to salt workers | Patrika News
नागौर

नमक कामगारों को दिया गुणवत्ता बढ़ाने का प्रशिक्षण

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 15, 2018 / 06:14 pm

Anuj Chhangani

nawa news

नमक कामगारों को दिया गुणवत्ता बढ़ाने का प्रशिक्षण

नावां शहर. शहर के नमक विभाग कार्यालय में शनिवार को नमक कामगारों को नमक की गुणवत्ता बढाने के लिए छ: दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुरू किया गया। इसके पश्चात नमक निरीक्षक विजयकुमार शर्मा ने शिविर के पहले दिन नमक कामगारों को जानकारी दी। शिविर के शुभारंभ पर नमक उपाधीक्षक एम.एल मीणा व नमक उत्पादन संघ के अध्यक्ष जयपाल पुनिया ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। पुनिया ने कहा कि गुजरात क्षेत्र के मुकाबले में राजस्थान के नमक की गुणवत्ता कम है तथा यदि गुणवत्ता बढानी है तो शिविर में प्रशिक्षण लेने के पश्चात हमें यह नीतियां अपनाकर नमक की गुणवत्ता बढानी चाहिए। नमक उपाधीक्षक एम एल मीणा ने बताया कि छ: दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान सांभर साल्ट के अधिकारियों व भावनगर के विशेषज्ञ नमक की गुणवत्ता बढाने के लिए जानकारी देंगे। नमक निरीक्षक विजयकुमार शर्मा ने नमक कामगारों को प्रशिक्षण देने से पहले जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में 2800 लाख मेट्रिक टन नमक का उत्पादन होता है जिसमें प्रथम पर चीन में 650 लाख मेट्रिक टन, अमरीका में 450 लाख मेट्रिक टन व भारत में 276 लाख मेट्रिक टन नमक उत्पादन होता है। शर्मा ने बताया कि भारत में हुए उत्पादन का 82 प्रतिशत नमक उत्पादन गुजरात में होता है तथा राजस्थान में 8.62 प्रतिशत व तमिलनाडू में 7.17 प्रतिशत नमक उत्पादन होता है। राजस्थान में सबसे अधिक नमक उत्पादन नावां क्षेत्र में ही होता है। इसीलिए हमें नावां के नमक की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो