scriptकोरोना काल में बंद हुई ट्रेनें कल से दौड़ेंगी पटरी पर | Trains closed during Corona period will run on track from tomorrow | Patrika News

कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनें कल से दौड़ेंगी पटरी पर

locationनागौरPublished: Jun 17, 2021 09:33:16 am

Submitted by:

Rudresh Sharma

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर जोन

उत्‍तर पश्चिम रेलवे

Indian railway

मेड़ता रोड . उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर जोन द्वारा 34 स्पेशल ट्रेनों का पुन: संचालन व 16 ट्रेनों के टर्न में बढ़ोतरी कर 18 जून से संचालित की जाएगी। इसमें नागौर जिले के बाशिंदों को फिर से जोधपुर- भोपाल, जोधपुर- अबोहर, जैसलमेर- जयपुर लीलण एक्सप्रेस, जोधपुर- दिल्लीसरायरोहिल्ला वाया डीडवाना की ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। ये ट्रेनें 18 जून से संचालित की जाएगी ।
जोधपुर- जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन का भी संचालन 19 जून से प्रतिदिन किया जाएगा, जो फि़लहाल सप्ताह में तीन दिन है। रेलवे के द्वारा अबोहर- जोधपुर 18 जून से, जोधपुर- अबोहर 19 जून से, जोधपुर- भोपाल 18 जून से, भोपाल- जोधपुर 19 जून से, जयपुर- जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस 18 जून से, जैसलमेर- जयपुर लीलण एक्सप्रेस 19 जून से, जोधपुर- दिल्लीसरायरोहिल्ला 18 जून से, दिल्लीसरायरोहिल्ला- जोधपुर 19 जून से आगामी आदेश तक प्रतिदिन संचालित होगी।
इसी प्रकार सप्ताह में तीन दिन संचालित होने वाली जोधपुर- जयपुर सुपरफास्ट 19 जून से प्रतिदिन व जयपुर- जोधपुर 19 जून से प्रतिदिन आगामी आदेश तक प्रतिदिन संचालित होगी। इसी प्रकार 24 जून से 10 स्पेशल रेलसेवाओं का पुन: संचालन प्रारम्भ कर 8 स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में बढोतरी की जा रही है।
बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 25 व 26 जून से, राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट 24 व 25 जून से, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 21 व 22 जून से, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 27 व 29 जून से, सभी ट्रेनें आगामी आदेशों तक और बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 21 जून से 28 जून तक व बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 22 जून से 29 जून तक संचालित की जाएगी। इसी प्रकार 8 स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में वृद्धि करते हुए बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर स्पेशल 18 व 20 जून से 30 जून तक, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल 18 व 19 जून से 30 जून तक, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली स्पेशल18 व 19 जून से 30 जून तक सभी ट्रेनें द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला -जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 19 व 20 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी लेकिन अभी यह ट्रेन डेगाना से जोधपुर तक तकनिकी कारणों से 15 अगस्त तक रद्द रहेगी।
फि़लहाल इस ट्रेन का संचालन दिल्ली सराय रोहिल्ला से डेगाना के मध्य ही होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो