scriptTransport rules being flouted in the operation of private buses | Nagaur : फटी सीटें, जर्जर बॉडी यही है प्राइवेट बसों की कहानी | Patrika News

Nagaur : फटी सीटें, जर्जर बॉडी यही है प्राइवेट बसों की कहानी

locationनागौरPublished: Jan 08, 2023 09:44:03 am

Submitted by:

shyam choudhary

प्राइवेट बसों के संचालन में उड़ रही परिवहन नियमों की धज्जियां, परमिट कहीं का और दौड़ रही कहीं और, परिवहन विभाग के अधिकारी बने मूकदर्शक
- न फिटनेस और न हो रही नियम-कायदों की पालना, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

Transport rules being flouted in the operation of private buses
Transport rules being flouted in the operation of private buses
नागौर. प्राइवेट बसों के संचालन में परिवहन विभाग के नियम-कायदों की धज्जियां उड़ रही हैं। अधिकारियों की अनदेखी के कारण जिले में संचालित हो रही कई कंडम बसों से यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यात्रियों से पूरा किराया वसूलने के बावजूद बस संचालक उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं। कई जगह स्थिति यह है कि कंडम हो चुकी बसों को बिना परमिट व रूट के भी चलाया जा रहा है, लेकिन उनकी जांच करने वाला कोई नहीं है। यही वजह है कि आए दिन प्राइवेट बसों से हादसे होते हैं । उनमें मरने और घायल होने वालों की संख्या भी इसी कारण बढ़ती है। दो दिन पूर्व जोधपुर में प्राइवेट बस से हुए हादसे के बाद नागौर में प्राइवेट बसों की स्थिति का रियलिटी चैक किया तो हालात काफी खराब मिले।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.