यह था मामला
पीडि़त छद्दीराम ने थाने रिपोर्ट देकर बताया कि उसे पप्पूडी देवी बावरी ने फोन करके खेत पर बुलाया। उसके बाद उसने अपने साथमेरे ाी कपड़े उतार दिए और मुझे अपने ऊपर पटक लिया। उसके बाद आरोपी हनुमानराम गुर्जर व गणपतराम ने मोबाइल से फोटो खींचकर डराया, धमकाया और मारपीट कर जाति ***** गालियां निकाली। मेरे फोन से लडक़े को फोन करवाकर 6 लाख रुपए मांगे। उससे भी फोन करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उप अधीक्षक कटेवा ने जांच शुरू की है।
यह आरोपी गिरप्तार पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए आरोपियों को जल्द गिरतार कर लिया। खारड़ीया नावां निवासी गणपतराम (४५) पुत्र किशनाराम बावरी, उलाणा नावां निवासी हनुमानराम (44) पुत्र भोलूराम गुर्जर, खारड़ीया निवासी पप्पूदेवी (35) उर्फ पपूडी पत्नी गणपत बावरी को गिरतार किया है। इस करवाई में हैड कांस्टेबल शभु सिंह व शंकरलाल का विशेष सहयोग रहा। इस पर लोकेशन लेकर उलाणा रोड से बंवली जाने वाली रोड के साइड में जंगल में दबिश देकर एक महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरतार कर पीडि़त को दस्तयाब किया। आरोपियों से मौके पर मोबाइल एवं मोटरसाइकल भी बरामद की।
फोटो:- एनडब्ल्यू २१०२०१
केप्सन:- नावां पुलिस थाने में गिरतार आरोपी।