scriptसडक़ दुर्घटना में दो घायल | Two injured in road accident | Patrika News

सडक़ दुर्घटना में दो घायल

locationनागौरPublished: Dec 12, 2017 12:55:49 am

Submitted by:

Ravindra Mishra

एक हादसे में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दूसरे में बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक फिसली

vardat

accident

खींवसर (एसं) ञ्च पत्रिका. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- ६५ पर ग्राम टांकला के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल चालक गम्भीर घायल हो गया। घायल को जोधपुर ? की तरफ से आ रही नागौर आगार की रोडवेज बस के चालक एवं परिचालक ने निजी वाहन से खींवसर अस्पताल पहुंचाया। रविवार रात को टांकला-अहमदपुरा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। इस दौरान जोधपुर की तरफ से आ रही नागौर आगार की रोडवेज बस के परिचालक धर्माराम ग्वाला व चालक सहदेवराम गोदारा ने घायल को तड़पते देख एक निजी वाहन को बुलाकर उससे खींवसर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया। इसी तरह ग्राम बैराथल में सोमवार को एक बच्चे को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल फिसलने से चालक घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस १०८ से खींवसर लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उपचार किया है। पुलिस के अनुसार खींवसर-देऊ मार्ग पर ग्राम बैराथल में सोमवार को हरीपुरा निवासी गणपतराम पुत्र जगदीशराम नायक मोटरसाइकिल से जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल फिसल गई। वह दूर जा गिरा। घायल हालत में तड़प रहे गणपतराम को देखकर मनरेगा कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गोरखाराम गुजर ने एम्बुलेंस को सूचना दी। उसे एम्बुलेंस से खींवसर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉ. रामजीत टाक ने घायल का उपचार किया।
स्कूल बस चालक को पीटा, बस के शीशे तोड़े
कुचामनसिटी. शहर के धनजी का बाग स्थित वीर हनुमान मंदिर के पास रविवार देर रात को एक निजी स्कूल बस चालक साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चालक ने बस के शीशे तोडऩे का आरोप लगाया है। हालांकि थाने में अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। आसपुरा निवासी बस चालक भैरूसिंह ने बताया थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वह रविवार देर रात को हिराणी से आ रहा था। तभी शहर के धनजी का बाग स्थित वीर हनुमान मंदिर के पास एक वाहन में सवार 5-7 युवकों ने वाहन सामने लाकर बस को रुकवा दिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए। सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो