युवक को अगवा कर आग लगाने वाले दो और गिरफ्तार
नागौरPublished: Oct 16, 2022 09:44:12 pm
-सदर थाना इलाके में 19 अगस्त का मामला, तीन पहले ही हो चुके गिरफ्तार
-आपसी लेन-देन का झगड़ा


तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अपहरण और जानलेवा हमले के इस मामले में इन आरोपियों की तलाश चल रही थी।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क नागौर. युवक को अगवा कर आग लगाने के करीब दो माह पुराने एक मामले में सदर थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को शनिवार को धर दबोचा। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अपहरण और जानलेवा हमले के इस मामले में इन आरोपियों की तलाश चल रही थी।