scriptTwo more arrested for kidnapping the youth and setting it on fire | युवक को अगवा कर आग लगाने वाले दो और गिरफ्तार | Patrika News

युवक को अगवा कर आग लगाने वाले दो और गिरफ्तार

locationनागौरPublished: Oct 16, 2022 09:44:12 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

-सदर थाना इलाके में 19 अगस्त का मामला, तीन पहले ही हो चुके गिरफ्तार
-आपसी लेन-देन का झगड़ा

युवक को अगवा कर आग लगाने के करीब दो माह पुराने एक मामले में सदर थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को शनिवार को धर दबोचा।
तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अपहरण और जानलेवा हमले के इस मामले में इन आरोपियों की तलाश चल रही थी।


पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नागौर. युवक को अगवा कर आग लगाने के करीब दो माह पुराने एक मामले में सदर थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को शनिवार को धर दबोचा। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अपहरण और जानलेवा हमले के इस मामले में इन आरोपियों की तलाश चल रही थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.