चौसला में एक ही रात में एक साथ दो दुकानों के ताले टूटे
https://www.patrika.com/nagaur-news/

चौसला. प्राचीन शिव मंदिर के पास किराणा की दो दुकानों के ताले तोडकऱ चोर बीती रात सामान ले गए। ताले टूटने की आवाज सुनकर पड़ोसी महावीर मीणा जाग गए। पड़ोसी ने ग्रामीणों के साथ चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे गाड़ी में सामान भरकर भागने में कामयाब हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार तडक़े करीब पौने चार बजे सार्वजनिक चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास अज्ञात चोर नेमीचन्द पुत्र नन्दलाल शर्मा की एक दुकान का ताला तोडकऱ बोलेरो गाड़ी में सामान भरकर दूसरी दुकान का ताला तोड़ा। उस दौरान पड़ोसी महावीर मीणा जाग गए। महावीर व चोथू मीणा ने बताया कि सफेद कलर की बोलेरो में दुकान का सामान भरकर चोर बस स्टेण्ड की तरफ भाग गए। हालांकि अशोक कुमार व महेश शर्मा ने गाड़ी का लूणवां तक पीछा किया, लेकिन फासला अधिक हो जाने से चोर भागने में सफल हो गए।
गाड़ी का पीछा करने गए अशोक व महेश के कहने पर पुलिस ने लूणावां स्थित अतिशय दिगम्बर जैन मंदिर के पास ***** सडक़ पर कबाड़ी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला। हैडकांस्टेबल रमेश ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में सोमवार सुबह 4:23 बजे एक बोलेरो गाड़ी कैद तो हुई है, लेकिन गाड़ी साफ नजर नहीं आ रही है। बाद में पुलिस ने टोल नाके पर सीसीटीवी कैमरा खंगालना चाहा, लेकिन टोल नाके का कैमरा खराब होने से कोई सुराग नहीं लगा। नावां पुलिस के मुंशी टोडाराम, हैडकांस्टेबल रमेश व राजेश ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलते ही साढ़े पांच बजे मौके पर पहुंचकर चोरों को ढूढऩे का काफी प्रयास किया।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज