नागौर

ई-मित्र केन्द्रों पर हुए औचक निरीक्षण में मिलीं सरपंच-पटवारी की अनाधिकृत मोहरें

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJan 10, 2019 / 07:43 pm

Anuj Chhangani

ई-मित्र केन्द्रों पर हुए औचक निरीक्षण में मिलीं सरपंच-पटवारी की अनाधिकृत मोहरें

डेगाना. डेगाना उपखंड मुख्यालय पर आमजन की ओर लगातार ई-मित्र केन्द्रों की मिल रही शिकायतों के आधार पर गुरुवार को हुए औचक निरीक्षण में सरपंच/ग्रामसेवक/पटवारी की अनाधिकृत मोहरें मिलीं। गुरुवार को उपखंड अधिकारी एसडीएम रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में अलग-अलग तीन टीमों ने औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार महेशदत्त शर्मा, पीएचईडी एईएन अजीतसिंह, पीईओ रुघनाथराम ज्याणी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग प्रोग्रामर डेगाना आदि की टीमों ने अलग-अलग मुख्यालय के सभी ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि जनसुनवाई में ई-मित्र केन्द्रों के खिलाफ अधिक रुपए लेने की शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने अचानक यह कदम उठाया है। कई ई-मित्र केन्द्रों पर सरकार की ओर से निर्धारित अपडेटेड लिस्ट नहीं लगी पाई गई। वहीं, एक ई मित्र पर निर्धारित राशि से अधिक शुल्क लेना पाया गया। इसी प्रकार कई ई-मित्र केन्द्रों पर अलग-अलग सरपंच, ग्राम सेवक, पटवारी, ठेकेदार, वार्ड पंच सहित कई प्रकार की अनाधिकृत सीलें भी मिली हैं। अनाधिकृत सीलों को जब्त कर उक्त ई मित्र धारकों के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने के नोटिस जारी किए गए। इसके साथ ही अनाधिकृत सीलें रखने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद जरूरत पडऩे पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

इनका कहना है:-
जनसुनवाई में मिली शिकायत के बाद ई-मित्र केन्द्रों की जांच करवाई गई। कई ई- मित्र केन्द्रों पर सरपंच, ग्राम सेवक, पटवारी, ठेकेदार सहित की अनाधिकृत सीलें मिली है। वहीं, निर्धारित केन्द्रों पर रेट लिस्ट भी नहीं मिली। गांवों में भी निरीक्षण करवाया जाएगा। आमजन को तुरंत व निर्धारित रेट पर काम मिलना चाहिए।

रविन्द्र कुमार चौधरी एसडीएम, डेगाना।

Home / Nagaur / ई-मित्र केन्द्रों पर हुए औचक निरीक्षण में मिलीं सरपंच-पटवारी की अनाधिकृत मोहरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.