scriptVideo : गर्मी व सावों के बावजूद मतदाताओं ने तोड़ा गत चुनाव का रिकॉर्ड, जानिए किसे होगा फायदा | Video: Despite the heat, voters broke the record of last election | Patrika News

Video : गर्मी व सावों के बावजूद मतदाताओं ने तोड़ा गत चुनाव का रिकॉर्ड, जानिए किसे होगा फायदा

locationनागौरPublished: May 06, 2019 07:12:41 pm

Submitted by:

shyam choudhary

नागौर में शाम छह बजे तक 62 प्रतिशत हुआ मतदान, वर्ष 2014 के चुनाव में हुई थी 59.90 प्रतिशत वोटिंग

nagaur loksabha election 2019 news

Loksabha election 2019 : Women Cast their vote in Rajsamand Loksabha

नागौर. नागौर लोकसभा सीट को लेकर सोमवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने 42 डिग्री तापमान की गर्मी व सावों का सीजन होने के बावजूद एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नागौर में गत लोकसभा चुनाव में जहां 59.90 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं इस बार छह बजे तक 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया। सबसे अधिक मतदान एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल की विधानसभा खींवसर व मुस्लिम बाहुल्य वाली मकराना विधानसभा में हुआ, जबकि परबतसर, लाडनूं, नावां विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 60 के अंदर रहा।
दोपहर में धीमी हुई मतदान की गति
हालांकि मतदाताओं ने गत लोकसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा वोट दिए, लेकिन गर्मी का असर दिखाई दिया। सुबह 9 बजे तक करीब 14 प्रतिशत, 11 बजे तक 29 प्रतिशत और दोपहर एक बजे तक करीब 44 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं एक से तीन बजे के बीच मतदान की गति धीमी हो गई। 3 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान ही हो पाया, जबकि पांच बजे तक 58.72 प्रतिशत मतदान हो पाया।
गिनाणी में ईवीएम बंद, बदलनी पड़ी
नागौर शहर के गिनाणी बालिका विद्यालय में बनाए गए एक बूथ पर दोपहर करीब तीन ईवीएम खराब हो गई, जिसके चलते दूसरी ईवीएम लगाकर मतदान शुरू करवाया गया। इसी प्रकार मकराना में बूथ संख्या 93 पर सुबह आधे घंटे तक ईवीएम बंद रही।
मतदाताओं की तबीयत खराब
बुड़सू के बूथ संख्या 69 पर वोट देने आई एक महिला मतदाता की तबीयत खराब होने से उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहीं नागौर विधानसभा के भाकरोद में वोट देने पतासी देवी की तबीयत खराब हो गई, जिसे व्हीलचैयर पर बैठाकर बाहर लाए तथा बाद में निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
शादी से पहले वोट देने
जिले में कई स्थानों पर दूल्हे तथा दुल्हनें फेरे लेने से पहले वोट देने मतदान केन्द्र पहुंचे तथा अपने कत्र्तव्य का पालन करते हुए वोट दिया। परबतसर के ललाणा गांव में बूथ संख्या 203 पर एक दूल्हा घोड़ी पर बैठकर वोट देने पहुंचा।
वोट देने के बाद ली आखरी सांस
जायल विधानसभा के रुणियां गांव के बूथ नम्बर 137 पर सुबह साढ़े 10 बजे 75 वर्षीय रामचंद्र गोलिया ने अपने जीवन का आखरी वोट दिया। मतदान केंद्र पर वोट डालकर जैसे ही अपने घर पहुंचे तो ह्रदयघात हो गया और जीवन की आखरी सांस ले ली। परिवार के सभी लोगों ने दाह संस्कार के बाद मतदान केंद्र पंहुचकर मतदान करके लोकतंत्र के पर्व का सम्मान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो