scriptवीडियो..अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ | Video..Internally, the college cricket competition opens | Patrika News

वीडियो..अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

locationनागौरPublished: Nov 15, 2018 09:03:37 pm

Submitted by:

shyam choudhary

बीआर मिर्धा कॉलेज ने मारी बाजी

nagaur cricket news

nagaur news

नागौर. जिला मुख्यालय पर आयोजित अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुवार को जिला खेल मैदान में नवजीवन हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. रणवीर चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान पहला मैच बीआर मिर्धा महाविद्यालय व राजकीय महाविद्यालय मेड़ता सिटी के बीच खेला गया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि आपका लक्ष्य दूरगामी एवं उच्च स्तरीय होना चाहिए तथा स्वयं की कमजोरी को पहचानकर उसमें सुधार करते हुए आगे बढे। विशिष्ट अतिथि जाट समाज समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं भामाशाह परमाराम जाखड़ ने कहा कि खेल जीवन के लिए अनिवार्य है, यह केवल स्वास्थ्य लाभ के लिए ही नही जीविकोपार्जन का भी महत्वपूर्ण साधन है। जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने कहा कि सपने बड़े रखो, साथ ही उन्हें पूरा करने का संकल्प भी लेना चाहिए।

इस अवसर पर मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य एमपी बजाज ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है। कभी कभार हार मे भी जीत छीपी होती है, इसलिए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान टॉस जीतकर मिर्धा कॉलेज टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें 25 ऑवर में 122 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक हिमांशु चौधरी ने 46 रन बनाए। इस प्रकार जवाबी बैटिंग में मेड़ता टीम 14.5 ऑवर में 71 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस प्रकार मिर्धा कॉलेज के रविन्द्रसिंह को शानदार गेंदबाजी करके 5 विकेट लेने पर मेन ऑफ द मैच दिया गया। आगामी मैच शनिवार को मिर्धा कॉलेज व कुचामन कॉलेज के बीच खेला जाएगा।

इस दौरान पुस्तकालयाध्यक्ष सीताराम तांडी, डॉ. शंकरलाल जाखड़, सह आचार्य हेमाराम धुंधवाल, खेल प्रशिक्षक हिमांशु शर्मा, प्रोफेसर भूपेश, प्रोफेसर सुरेन्द्र कागट, अरूण बोहरा, प्रोफेसर गजेन्द्र शर्मा, मेड़ता कॉलेज के प्रभारी रविन्द्र प्रकाश आचार्य, खेल प्रशिक्षक एवं एम्पायर जगदीश ईनाणियां, प्रदीप उपाध्याय, हरेन्द्र तांडी, मुकेश प्रजापत सहित अनेक दर्शक मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो