scriptवीडियो : झंडारोहण व गणेश पूजन के साथ नागौर स्थापना दिवस समारोह शुरू | Video: Nagaur Foundation Day Celebration started with flag hoisting | Patrika News

वीडियो : झंडारोहण व गणेश पूजन के साथ नागौर स्थापना दिवस समारोह शुरू

locationनागौरPublished: Apr 16, 2018 12:03:02 pm

Submitted by:

shyam choudhary

अहिछत्रगढ़ दुर्ग स्थित श्री गणेश मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ हुई नागौर स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत

district sports council

Shops build in Nagaur stadium for income

नागौर. नागौर का स्थापना दिवस मनाने को लेकर पिछले कई वर्षों से शहरवासियों द्वारा देखा जा रहा ‘सपना’ आज सच हो गया। सोमवार सुबह 9 बजे अहिछत्रगढ़ दुर्ग स्थित प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान की शहर के प्रथम नागरिक नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी व जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम सहित शहर के प्रमुख संगठनों व समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ किया गया। गणेश पूजन के बाद किले के प्रवेश द्वार पर शहरवासियों की उपस्थिति में कलक्टर ने शहरवासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इसी के साथ नागौर शहर में तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का उत्सव शुरू हो गया।
इस दौरान कृषि मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, जाट समन्वय समिति के अध्यक्ष परमाराम जाखड़, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष नृत्यगोपाल मित्तल, मदरसा बोर्ड के सदस्य राशिद खान, नागौर विकास समिति के अध्यक्ष गोविन्द प्रकाश सोनी, माली समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार, कॉलेज व्याख्याता डॉ. शंकरलाल जाखड़, कांग्रेस नेता प्रेमसुख जाजड़ा, मोतीलाल चंदेल, भाजपा नेता सुरेश चारण, एडवोकेट गोविन्द कड़वा, इंटक के अध्यक्ष हिम्मतसिंह राठौड़, भाजपा नेता तनूजा पंवार, बालकिशन भाटी, पतजंलि योग समिति के जिलाध्यक्ष सीताराम तांडी, शहर अध्यक्ष कमल सोनी, रोटरी क्लब के प्रमिल नाहटा, राजस्थानी साहित्यकार पवन पहाडिय़ा, अहिछत्रगढ़ के मेघसिंह राठौड़ सहित उनकी पूरी टीम उपस्थित रहीं।
सोमवार को शुरू हुआ उत्सव आखातीज को नगर परिषद की ओर से गांधी चौक में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम ‘सांस्कृतिक संध्या’ तक जारी रहेगा। इस बीच तीन दिन तक शहर के विभिन्न संगठन, समाज, जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के सहयोग से दर्जनों कार्यक्रम होंगे, जो पहली बार मनाए जा रहे स्थापना दिवस को यादगार बनाएंगे।
शाम को फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन
नागौर स्थापना दिवस समारोह के तहत सोमवार शाम 5 बजे अहिछत्रगढ़ में राजस्थान पत्रिका की ओर से एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जो तीन दिन तक चलेगी। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख करेंगे। फोटो प्रदर्शनी में नागौर शहर सहित जिलेभर के प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों के साथ इतिहास से जुड़े फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
तीन दिन नि:शुल्क देखें अहिछत्रगढ़ का वैभव
स्थापना दिवस समारोह को लेकर शहरवासियों की भावना एवं जुड़ाव को देखते हुए कलक्टर कुमारपाल गौतम ने मेहरानगढ़ ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात कर तीन दिन तक अहिछत्रगढ़ दुर्ग में प्रवेश की नि:शुल्क व्यवस्था करवाई है। मेहरानगढ़ ट्रस्ट के शैलेन्द्रसिंह ने बताया कि 16, 17 व 18 अप्रेल तक चलने वाले तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के दौरान किले में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। शहरवासी तीन दिन तक बिना किसी शुल्क के अहिछत्रगढ़ का वैभव देख सकेंगे।
आज बंशीवाला में बहेगी भजनों की सरिता
नागौर स्थापना दिवस समारोह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में सोमवार रात को बंशीवाला मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित होने वाली भजन संध्या में ‘बरस-बरस म्हारा इंदर राजा’ फेम अनिल सेन, ‘सावण बरस्यो, भादवो बरस्यो मूसलधार’ फेम दिनेश माली, जैन समाज के श्रेयांस सिंघवी, गोपीनाथ मण्डल के गोपाल अटल, आकाशवाणी कलाकार कैलाश गौड़, नरेन्द्र जोशी ‘प्रेमी’, आकाशवाणी कलाकार कैलाश माकड़, वरिठ सहगायक मगनराज बोड़ा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार शिरकत करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो