scriptवीडियो : पुलिस ने लाडनूं में पकड़ा 26.55 लाख का जुआ, लूट के आरोप लगे तो रात एक बजे जारी किया प्रेस नोट | Video: Police seized Rs 2655 lakhs of gambling in Ladnun | Patrika News

वीडियो : पुलिस ने लाडनूं में पकड़ा 26.55 लाख का जुआ, लूट के आरोप लगे तो रात एक बजे जारी किया प्रेस नोट

locationनागौरPublished: Dec 07, 2017 11:52:17 am

Submitted by:

shyam choudhary

दूसरी तरफ महिलाओ ने लगाए घर के जेवर व नकदी ले जाने का लगाया आरोप, चार आरोपितो को किया गया गिरफ्तार, 11 आरोपी मौके से फरार, सभी को किया नामजद

gambling in Ladnun

Police seized Rs 2655 lakhs of gambling in Ladnun

नागौर. नागौर पुलिस ने जिले के लाडनूं कस्बे में एक घर में बुधवार शाम को दबिश देकर जुआघर का पर्दाफाश करते हुए मौके से 26 लाख 55 हजार रुपए जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से जुआ खेलने के कई उपकरण एवं जुआ सामग्री जब्त की है। पुलिस को घर से 75 लाख 95 हजार रुपए का हिसाब-किताब भी पर्चियों में मिला है। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस जुआघर में दबिश के दौरान भागने वाले 11 लोगों को भी नामजद किया गया है। नागौर में पहली बार इतनी बड़ी जुआ राशि को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। वहीं आरोपित परिवार ने पुलिस पर मकान मालिक के कैंसर की बीमारी का उपचार कराने के लिए एकत्र किए गए 35 लाख रुपए तथा घर में रखे सोने-चांदी के जेवर लूटने का आरोप लगाया है। पहले तो पुलिस ने कार्रवाई के बारे में मीडिया को बताया नहीं, लेकिन जब आरोपों से घिरी तो रात करीब एक बजे प्रेस नोट जारी कर दिया।
पुलिस के अनुसार सहायक डीडवाना वृत्ताधिकारी (प्रशिक्षु आईपीएस) दीपक यादव को मुखबिर से लाडनूं कस्बे के एक घर में जुआघर संचालित होने की सूचना मिली। इस पर वृत्ताधिकारी यादव ने एसपी ऑफिस से सर्च वारंट लेकर जसवंतगढ़ पुलिस थाने के जाब्ते को साथ लाडनूं निवासी जसकरण नागपुरिया के घर पर दबिश दी गई। पुलिस के दबिश देते ही जुआ खेल रहे एक दर्जन से अधिक लोगों में हङ़कंप मच गया और कई जुआरी फरार हो गए। इस दौरान चार जुआरियों को पुलिस ने दबोच लिया।
मौके से ये सामग्री हुई बरामद
इस कार्रवाई में 26 लाख 55 हजार रुपए की नकदी, चार नोट विदेशी मुद्रा के, कैसिनों के 127 सिक्के, तीन एलईडी, पेन ड्राईव, 6 मेमोरी कार्ड, सट्टे का हिसाब किताब लिखे 12 रजिस्टर मिले हैं। इन रजिस्टरों में 75 लाख 95 हजार रुपए का हिसाब किताब भी मिला है। मौके से फरार हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी जुआ राशि बरामद होने के चलते पुलिस आयकर विभाग को भी सूचित करेगी। जुआ अड्डे के खिलाफ नागौर जिले में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है।
परिवार का आरोप – तिजोरियां तोड़कर निकाले रुपए व गहने
दूसरी तरफ जसकरण के परिवार की तरफ से आरोपित जसकरण व महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घर की तिजोरियां तोड़कर रुपए निकाले हैं और सोने चांदी के जेवरात भी पुलिस ले गई। जबकि जुए से इनका मतलब ही नहीं था। महिलाओ ने कहा कि जसकरण को ब्लड कैंसर हैं और बेटा भी बीमार है। ईलाज के लिए घर में रुपए जमा किए हुए थे। खुद जसकरण ने भी कहा कि वह कल ही बीकानेर से जांच करवाकर लौटा है और यह रुपए उसके व बेटे के ईलाज के लिए थे। पुलिस ने तिजोरियों को तोड़कर जेवर व रुपए निकाल लिए और पूरा घर बिखेर दिया।
हमारे पास फालतू बातों के लिए टाइम नहीं है
हमारे पास फालतू बातों के लिए टाइम नहीं है, जो भी कार्रवाई हुई है, उसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग है हमारे पास। आरोपित के खिलाफ पहले ही जुए के चार मुकदमे हैं, जिनमें उसे सजा भ हो चुकी है। हमें पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसपी ऑफिस से अनुमति लेकर कार्रवाई की है।
– दीपक यादव, वृत्ताधिकारी, डीडवाना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो