scriptचोरी पकडऩे गई टीम से ग्रामीण उलझे | Villagers confused with the team that was caught stealing electricity | Patrika News

चोरी पकडऩे गई टीम से ग्रामीण उलझे

locationनागौरPublished: Oct 20, 2019 11:23:45 am

Submitted by:

Sandeep Pandey

बेदावड़ी गांव की घटना, एईएन ने दर्ज कराया मामला

ratlam video news

ratlam video news

मेड़ता सिटी. अजमेर डिस्कॉम के तत्वावधान में विद्युत छीजत रोकने को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत विजिलेंस टीम शनिवार को जांच के लिए बेदावड़ी गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों ने टीम का विरोध करते हुए एईएन, जेईएन तथा तकनीकी कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। साथ ही ग्रामीणों ने वाहन के पर्दे फाड़ दिए और साइड मिरर भी तोड़ दिया। डिस्कॉम टीम ने गांव में 15 चोरी के मामले पकड़े तथा टीम का विरोध करने वालों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया।
डिस्कॉम टीम के एईएन चिरंजीलाल चंदोलिया, जेईएन योगेन्द्र सिंह, प्रवीण मेहरिया, तकनीकी कर्मचारी रामअवतार रियाड़, कैलाश प्रजापत, अजय, कैलाश तैलिया बेदावड़ी गांव पहुंचे। गांव में विद्युत चोरी पकडऩे की जांच की जा रही थी। उस दौरान गांव निवासी श्रवणराम पुत्र मंगलाराम गोलिया, मंगलाराम पुत्र गिरधारीराम गोलिया, रामकिशोर पुत्र रतनाराम ढिंगला, कालुराम पुत्र भागूराम गोलिया व अन्य ग्रामीणों ने सतर्कता टीम को घेरकर धक्का-मुक्की व गाली-गलोच करने लगे। ग्रामीणों ने एईएन और सतर्कता सहायक को जाति ***** शब्दों की गालिया देते हुए कपड़े फाड़ दिए थे और जेब में रखा मोबाइल छीन लिया। तथा सरकारी जीप की चाबी निकालकर पर्दे फाड़कर साइड मिरर तोड़ सरकार संपति को नुकसान व राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इससे पूर्व डिस्कॉम टीम ने गांव में कुल 15 जगह बिजली चोरी पकड़कर सवां दो लाख रुपए की जुर्माना वसूली कार्रवाई की।
जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर विद्युत थाने में दर्ज हुए 4 मामले
सहायक अभियंता कार्यालय (ग्रामीण)के अधीनस्थ चार लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी करते पाए जाने पर डिस्कॉम के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। सहायक अभियंता ग्रामीण भवानीसिंह शेखावत ने बताया कि सतर्कता जांच के दौरान लाई निवासी घनश्याम पुत्र छोटाराम लुहार, पांडूृका निवासी देवपुरी पुत्र आशापुरी, मेड़ता रोड निवासी सीताराम कापड़ी तथा जेठाराम जांगिड़ को घरेलू विद्युत चोरी करते पड़कर प्रकरण बनाए गए थे और जुर्माना राशि जमा कराने के लिए अलग-अलग नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद इसके जुर्माना राशि जमा नहीं होने के कारण चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो