scriptरेलवे को नहीं जनता से सरोकार | Villagers upset due to closure of footbridge road | Patrika News
नागौर

रेलवे को नहीं जनता से सरोकार

मेड़ता रोड. रेलवे स्टेशन के पास स्थित आम सडक़ से एईएन कॉलोनी की ओर जाने वालेलंबे फुटब्रिज के क्षतिग्रस्त सीमेंटेड ब्लॉक को हटाकर नए ब्लॉक लगाने का कार्य बीस दिन पूर्व शुरू किया गया था। आज तक कार्य रेलवे की लापरवाही से बंद है। इस कारण फुटब्रिज बंद होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नागौरAug 23, 2019 / 12:55 pm

Ravindra Mishra

nagaur

over bridge

मेड़ता रोड में रेल पटरियों के ऊपर एईएन कॉलोनी, कृष्णा नगर आदि में आने जाने के लिए एक लंबा फुटब्रिज बना हुआ है। करीब 30 वर्ष पूर्व बनाया गया था। वह क्षतिग्रस्त होने लग गया था। सीमेंट काफी उतर गई। इस कारण लोहे के सरिए दिखने लग गए है। फुटब्रिज असुरक्षित होने लगा था। हादसे की संभावना बन गई थी। फुटब्रिज के नीचे से दिन- रात ट्रेनों का संचालन होता रहता है। एईएन कॉलोनी व कृष्णा नगर, बाइपुरा में जाने के लिए अन्य कोई पैदल रास्ता नहीं होने से काफी संख्या में ग्रामीण इस फुटब्रिज का ही उपयोग करते हैं। रेलवे ने 29 जुलाई को सीमेंटेड ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू किया था। लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हुआ और ना ही वर्तमान में कार्य किया जा रहा है। रेल प्रशासन की लापरवाही से कार्य बंद पड़ा हुआ है। आमजन को जान जोखिम में डालकर पटरियां पार करते हुए एईएन कॉलोनी में जाना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो