script

ग्रामीणों को मिलेगी डामरीकृत मार्ग की सौगात

locationनागौरPublished: Dec 17, 2018 05:24:31 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

roon news

ग्रामीणों को मिलेगी डामरीकृत मार्ग की सौगात

रूण. पंचायत समिति मूंडवा की ग्रामपंचायत हिलौड़ी से भटनोखा गांव तक बहुप्रतीक्षित डामर सडक़ का कार्य रविवार को शुरू होने से ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ज्ञात रहे भटनोखा गांव का पंचायत मुख्यालय हिलोडी में होने की वजह से ग्रामीणों को अपने आवश्यक कार्य के लिए पंचायत मुख्यालय जाने में कच्ची सडक़ और कटीली झाडयि़ों की वजह से बेहद परेशानी हो रही थी। पिछले तीन साल में ग्रामीणों ने राजस्थान पत्रिका व अन्य माध्यम से जन समस्या से सरपंच ममता गालवा और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। सरपंच ममता गालवा और ग्रामीणों की मांग पर विधायक हनुमान बेनीवाल ने दो बार इस सडक़ मार्ग को डामरीकृत कराने के प्रयास भी किए ,लेकिन कारणवश यह कार्य हो नहीं पाया । विधायक हनुमान बेनीवाल के प्रयास से अब राज्य सरकार के मद से इस सडक़ के डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। अब ग्राम पंचायत मुख्यालय जाने और जिला मुख्यालय नागौर जाने में वाहन चालकों को सीधा मार्ग उपलब्ध हो जाएगा । ग्रामीण श्रवण गालवा ,पप्पू कस्वा, धर्माराम और मुख्त्यारअली ने बताया पहले यह कच्चा मार्ग होने की वजह से हमें रूण होकर नागौर जाना पड़ता था, अब यह डामर सडक़ बनने से हमें सीधा मार्ग उपलब्ध हो जाएगा और लगभग 7 किलोमीटर का फेरा कम होगा। ऐसे में वाहन चालकों को समय और ईंधन की भी बचत होगी।सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवजीराम मीणा ने रविवार को इस सडक़ का निरीक्षण किया।

ट्रेंडिंग वीडियो