scriptवोट मैराथन ने जगाई मतदान की अलख | Vote marathon wins voting | Patrika News

वोट मैराथन ने जगाई मतदान की अलख

locationनागौरPublished: Nov 30, 2018 05:37:39 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

मतदाता जागरूकता का संदेश म्यूजिक थीम ‘पढकऱ, परखकर, वोट डालेंगे समझकर’ के प्रेरणा गीत से दिया गया

nagaur news

वोट मैराथन ने जगाई मतदान की अलख

नागौर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुरुष मतदाता जागरुकता को लक्षित ‘सरगम सप्ताह’ के तहत गुरुवार को लोकतंत्र की सरगम की गतिविधि वोट मैराथन का आयोजन बालवा ग्राम पंचायत भवन से आदर्श खेल स्टेडियम गोगेलाव तक किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मुरारीलाल शर्मा के निर्देशन में जारी स्वीप कार्यक्रम-2018 के तहत नागौर विकास अधिकारी भंवरलाल स्वामी व बालवा के भंवरसिंह राठौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर बालवा व गोगेलाव के युवा धावकों की 2 किमी वोट मैराथन को रवाना किया। कलर थीम पीला की हरी झंडियां थामे धावक मतदाता जागरूकता संदेश की तख्तियों व नारों के साथ शत प्रतिशत मतदान की अलख जागते हुए जोश व उत्साह से मैराथन में शामिल हुए। 7 दिसम्बर को मतदान महापर्व में शत प्रतिशत मतदान के लिए पुरुष मतदाता लक्षित वोट मैराथन द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश म्यूजिक थीम ‘पढकऱ, परखकर, वोट डालेंगे समझकर’ के प्रेरणा गीत से दिया गया। सहायक स्वीप प्रभारी संजय कुमार व्यास ने बताया कि वोट मैराथन में धावक अशोक जांगू प्रथम, जेठाराम महिया द्वितीय, ओमप्रकाश भैसपालिया तृतीय व अनिल, पृथ्वीसिंह क्रमश: चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे। आदर्श खेल स्टेडियम गोगेलाव में आयोजित सम्मान समारोह में पुखराज जांगू, बीडीओ स्वामी व भंवरसिंह राठौड़ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सरगम सप्ताह के वोट मैराथन कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं विभागीय कार्मिकों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो