scriptमतदाताओं में जारूकता को लेकर निकाली रैली | Voters rally rally | Patrika News

मतदाताओं में जारूकता को लेकर निकाली रैली

locationनागौरPublished: Oct 12, 2018 06:43:25 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Makrana News

मकराना- मतदान जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं।

मकराना. मतदान करना प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी है। अत: हर एक मतदाता को चाहिए कि वह जिम्मेदारी को समझते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करें। बात नगर परिषद आयुक्त सुनिल कुमार चौधरी ने राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर आयोजित की गई रैली के दौरान कही। इस दौरान विद्यालय के संस्था प्रधान शारदा प्रसाद गुप्ता का कहना था कि प्रजातात्रिंक राष्ट्र में मतदान का दिन सबसे बड़ा उत्सव का दिन होता है। इत: इस दिन हमें अन्य सभी कार्य को छोडकऱ इस उत्सव में शामिल होते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदाता जागरूकता अभियान रैली ने प्रात: 10 बजे राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर से प्रस्थान किया। रैली को नगर परिषद आयुक्त सुनिल कुमार चौधरी सहित ब्लाक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवान्ना किया। इस दौरान संस्था प्रधान शारदा प्रसाद गुप्ता, राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल की संस्था प्रधान श्रीमती अंजना शुभम, स्पीप के शहर प्रभारी ए्. के. भाटी, ग्रामीण प्रभारी जगदीश प्रसाद, मुन्नालाल तथा नरेश कुमार आदि उपस्थित थे। रैली सीनियर सैकण्डरी स्कूल से शुरू होकर हॉस्पिटल रोड, पाबूजी का चबूतरा, चारभुजा चौक, सदर बाजार, ब्राह्मणों का टीबा, रेलवे स्टेशन, जय शिव चौक होते हुए वापस स्कूल पहुंची।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो