नागौर

पादूखुर्द में रैली निकाल किया मतदाताओं को जागरूक

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 14, 2018 / 06:26 pm

Pratap Singh Soni

रियांबड़ी में जन जागरूक रैली निकालते कार्मिक व स्कूली छात्र।

रियांबड़ी. रियांबड़ी उपखंड पादूखुर्द ग्राम पंचायत में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कर्मियों ने जन जागरूक रैली और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। स्वीप योजना के सहायक प्रभारी जगदीश प्रसाद सैनी, ग्राम विकास अधिकारी मंजू धायल और कनिष्ठ सहायक रामेश्वर भदाल आदि ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पादूखुर्द के बाहर रैली को रवाना किया। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भागीदारी निभाने के लिए सभी विभाग तत्परता से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार योजना को क्रियान्वित कर रहे है। स्कूली छात्रों ने जन जागरूक रैलियों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान की अपील की गई। जगदीश प्रसाद सैनी ने बताया कि रैली के दौरान प्रधानाचार्य गंगाराम लटियाल, योगेन्द्र, मनोहर, प्रेमप्रकाश पाराशर व सत्यनारायण भाटी और नीसार खान, एएनएम संगीता जांगिड़ मौजूद थे। वहीं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने का आहृवान करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाई।

Home / Nagaur / पादूखुर्द में रैली निकाल किया मतदाताओं को जागरूक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.