scriptमतदान एवं वीवीपेट मशीन की दी जानकारी | Voting and details of VVPET machine | Patrika News

मतदान एवं वीवीपेट मशीन की दी जानकारी

locationनागौरPublished: Nov 17, 2018 05:30:57 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

वीवीपेट का प्रदर्शन कर मतदान के लिए प्रेरित किया

nagaur news

मतदान एवं वीवीपेट मशीन की दी जानकारी

नागौर. मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप 2018 के तहत शुक्रवार को काजियों का चौक में निर्वाचक अधिकारी मुरारी लाल शर्मा के निर्देशन में काजियों की मस्जिद के सामने जुमे की नमाज के बाद नमाजियों को मतदान मशीन एवं वीवीपेट का प्रदर्शन कर मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मतदान व मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई। नागौर विधानसभा स्वीप प्रभारी ओमप्रकाश सेन ने बताया कि नमाजियों तथा आसपास के व्यवसायी व निवासियों को नमूना मतदान करवाकर मतदान मशीन, वीवीपेट व मतगणना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक प्रभारी संजय कुमार व्यास ने बताया कि मतदान मशीन एवं वीवीपेट प्रदर्शन में काजी मेहराज उस्मानी, पूर्व कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता साबिर हुसैन, काजी अता मोहम्मद, सदीक खान गौरी, अब्दुल मुख्तियार, मौलाना गनी खान, आमिफ हुसैन, मास्टर गुलाम मोहम्मद, राधेश्याम, देवकिशन सोनी सहित अनेक मोहल्लेवासियों ने भाग लिया। इस दौरान 7 दिसम्बर मतदान दिवस पर अधिकाधिक मतदान करने तथा मतदान व मतगणना की पूर्ण प्रक्रिया से आम मतदाता को जागरूक किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो