scriptchunav 2020: डाक मत पत्र से कर सकेंगे मतदान | Voting will be done through postal ballot | Patrika News

chunav 2020: डाक मत पत्र से कर सकेंगे मतदान

locationनागौरPublished: Nov 19, 2020 11:02:28 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

पंचायत आम चुनाव 2020, चुनाव ड्यूटी में कार्यरत कार्मिकों के लिए व्यवस्था

chunav 2020: डाक मत पत्र से कर सकेंगे मतदान

chunav 2020: डाक मत पत्र से कर सकेंगे मतदान

नागौर. पंचायत आम चुनाव 2020 में चुनाव ड्यूटी में कार्यरत कार्मिकों के मतदान के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है।
तहसीलदार रूघाराम सेन ने बताया कि डाक मतपत्र के लिए सम्बन्धित पंचायत समिति में निवास करने वाले कार्मिक अपना आवेदन प्रपत्र 1 में भरकर प्रथम चरण यथा पंचायत समिति नागौर, मूण्डवा, जायल, खींवसर के लिए दिनांक 20 नवम्बर, द्वितीय चरण यथा पंचायत समिति मेड़ता, रियां, डेगाना, भैरून्दा के लिए 24, तृतीय चरण यथा पंचायत समिति कुचामन, मकराना, परबतसर, नावां के लिए 28 तथा चतुुर्थ चरण यथा पंचायत समिति मौलासर, डीडवाना व लाडनूं के लिए 2 दिसम्बर तक ही आवेदन कर सकेंगे। (panchayat chunav 2020)
श्रमिक कार्ड धारी महिलाओं को मिलेगा लाभ
नागौर. राज्य सरकार की ओर से श्रमिक कार्ड धारी गर्भवती को प्रसव कराने में प्रसूति सहायता योजना का लाभ मिल रहा है। महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
श्रम विभाग के सहायक आयुक्त मूलचंद ने बताया कि प्रसूति सहायता योजना के तहत हिताधिकारी श्रमिक के सरकारी अस्पताल में प्रसव पर सहायता राशि पात्रता एवं शर्तों के अनुसार देय होगी। हिताधिकारी को प्रसूति के 180 दिन की समयावधि में आवेदन करना होगा। प्रसूति हितलाभ अधिकतम दो बार के प्रसव के लिए ही देय है। उधर इस योजना के तहत चिकित्सा संस्थानों में भी प्रचार किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो