scriptपाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को मिले खुली छूट | want Freedom against Pakistan | Patrika News

पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को मिले खुली छूट

locationनागौरPublished: Sep 21, 2018 02:20:28 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, जवाबी.कार्रवाई के लिए मांगी खुली छूट

meerut

भारत की पाकिस्तान पर जीत पर मेरठ में जमकर मना जश्न, देखें तस्वीरें

लाडनूं. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय फौज को खुली छूट देने की मांग को लेकर लाडनूं के लोगों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि बीएसएफ की १७६वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार पर पाकिस्तान की बॉडर एक्शन टीम की ओर से किया गया बर्बरतापूर्ण अमानवीय कृत्य निन्दाजनक है। नरेन्द्र कुमार को विभिन्न तरह की यातनाएं देकर उसकी हत्या कर दी गई। पाकिस्तान की फौज पांच वर्ष पहले भी हमारे सैनिक हेमराज का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। पाकिस्तान के अमानवीय कृत्य बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान को चेतावनी देने से कुछ नहीं होगा। दुश्मन देश पाकिस्तान से बदला लेने के लिए व उसको सबक सिखाने के लिए भारतीय फौज को खुली छूट दी जाए। ताकि पाकिस्तान भविष्य में इस तरह की घटनाएं दुबारा नहीं करे। इससे पूर्व तहसील परिसर में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया गया। वहीं दो मिनट का मौन भी रखा गया। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता नरपत सिंह गौड़, राजेन्द्र कुमार चोटिया, जाकिर खान, अलताफ खान, विक्रम सिंह, रामनिवास, आबिद खान, प्रेमप्रकाश, मनोज, जयराम, राजेन्द्र, भगवानाराम आदि शामिल थे।
अपनी टिकट के लिए कांग्रेस अध्यक्ष से मिले राजपूत नेता
नागौर. राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद राजपूत समाज को लेकर राजनीति गर्मा गई है। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सिंह लाडनूं ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वे पूर्व मे ही कह चुके थे कि ये लोग कांग्रेस के साथ हैं और समाज को बदनाम करना चाह रहेे हैं। उन्होंनेे आरोप लगाया कि राजपूत समाज के अध्यक्ष गिरिराज लोटवाड़ा हों या मारवाड़ सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, ये सभी लोग अपने स्वार्थ के लिए राहुल गांधी से मिले हैं ताकि कांग्रेस इनको टिकट दे दे। ये सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष है। इनको राजनीतिक बात नहीं करनी चाहिए, लेकिन इन लोगों ने राहुल गांधी से मिलकर यह साबित कर दिया कि ये लोग कांग्रेस के षडय़ंत्र में शामिल हैं। जगदीश सिंह लाडनंूू ने कहा कि इनके साथ ना तो करणी सेना है और ना ही राष्ट्रीय करणी सेना। अपनी राजनीति चमकानेे व सीबीआई में दर्ज मुकदमे से बचने के लिए इस तरह की साजिश रची जा रही है। राजपूत समाज हमेशा बीजेपी के साथ रहा हैै और आगे भी बीजेपी के साथ
ही रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो