script

आखिर खत्म हुआ इंतजार, जानिए लॉटरी में किसे मिला कौनसा वार्ड

locationनागौरPublished: Sep 18, 2019 08:25:31 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

local body Ward Reservation lottery : राजस्थान के नागौर जिले में नगर परिषद मकराना व नगरपालिका डीडवाना के लिए होने वाले चुनाव को लेकर वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई।

आखिर खत्म हुआ इंतजार, जानिए लॉटरी में किसे मिला कौनसा वार्ड

Ward Reservation : lottery final for Deedwana and Makrana local body

नागौर. नगर परिषद मकराना व नगरपालिका डीडवाना की वार्ड आरक्षण लॉटरी बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने कलेक्ट्रट सभागार में निकाली। स्थानीय निकाय संस्थाओं की यह वार्ड आरक्षण लॉटरी एक बालिका के हाथों निकाली गईए जिसमें वार्डवार आरक्षण की घोषणा स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की। नगर परिषद मकराना व नगरपालिका डीडवाना के चुनाव को लेकर वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकालते समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार भी मौजूद थे। गौरतलब है कि आगामी महीनों में नगरीय निकाय के चुनाव चुनाव प्रस्तावित है। local body reservation lottery


मकराना में यह रहेगी आरक्षण व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद मकराना में सामान्य वर्ग के लिए वार्ड संख्या 1, 5, 7, 9, 12,13, 16,17, 19, 20, 21, 29, 32, 34, 35, 36, 37, 38 व 39, 42, 43, 46, 47, 48, 51 व 53 तथा सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 3, 14, 15, 18, 22, 23, 24, 30, 31, 40, 41 व 44 आरक्षित रखी गई है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड संख्या 10,11 25, 27, 28, 33, 49 तथा 52 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड संख्या 8, 45, 50 व 54 को आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड संख्या 2, 6, 26 तथा अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए वार्ड संख्या 4 व 55 को आरक्षित रखा गया है।

Nagaur Nagar Parishad News in hindi


ये वार्ड किए गए आरक्षित
इसी प्रकार नगर पालिका डीडवाना में सामान्य वर्ग के लिए वार्ड संख्या 1, 2, 3, 5, 6, 9, 12, 14, 16, 17, 19, 24, 25, 27, 30, 32, 34, 36, 37 व 40 तथा सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 7, 11, 13, 15, 18, 21, 33, 38 तथा 39 आरक्षित रखा गई है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड संख्या 4, 10, 22, 28, 35 तथ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड संख्या 08, 23 तथा 29 को आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड संख्या 20, 31 तथा अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए वार्ड संख्या 26 को आरक्षित रखा गया है। इस मौके पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। Nagar Parishad Chairmen Solnki Died

ट्रेंडिंग वीडियो