बीसलपुर टंकी से फिर टपकने लगा पानी
गुणवत्ता के साथ ही सुरक्षा पर सवालिया निशान

चौसला. ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए बीसलपुर परियोजना के तहत कस्बे में बनाई पेयजल टंकी से लगातार टपकता पानी इसकी गुणवत्ता के साथ ही सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहा है। टंकी की स्थिति के बारे में गत वर्ष ग्रामीणों ने जलदाय विभा के अधिकारियों को अवगत कराया और मरम्मत भी की, लेकिन पिछले एक पखवाड़े से फिर टपकने लगी है। पूर्व सरपंच शिवकरण चौधरी व अन्य लोगों ने बताया कि लगातार पानी रिसने से टंकी जर्जर हो रही है। पानी रिसाव की मरम्मत नहीं की तो कुछ ही दिनों में टंकी जर्जर होकर गिर सकती है। लोगों ने बताया कि निर्माण के कुछ ही दिनों बाद टंकी से पानी रिसने लगा था। गारंटी के दौरान बार-बार शिकायत होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने इसकी पुख्ता मरम्मत नहीं करवाई है। चार वर्ष पहले हुआ था निर्माण- बीसलपुर परियोजना विभाग द्वारा करीब चार वर्ष पहले कस्बे में राजकीय आर्दश उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पांच लाख लीटर की टंकी का निर्माण करवाया था मार्च 2015 में टंकी से चौसला ग्राम पंचायत के पांच गांवों सहित गुढ़ासाल्ट पंचायत में पानी की सप्लाई शुरू की गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही टंकी से पानी टपकने लगा। शिकायत पर ठेकेदार ने अब तक दो बार टंकी की मरम्मत कार्य करवा दिया है, लेकिन एक पखवाड़े से फिर टपकने लगी है। टंकी का निर्माण होते ही पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए इसे शीघ्र जलापूर्ति के लिए शुरू कर दिया, लेकिन सप्लाई के कुछ दिन बाद ही दरार से पानी रिसना शुरू हो गया। ग्रामीणों की शिकायत पर ठेकेदार मरम्मत भी करवाई, लेकिन मरममत कार्य में लीपापोती करने से अब फिर वही स्थति उत्पन्न हो गई है जो पहले थी। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी के डामर सडक़ वाले हिस्से से पानी टपक रहा है।
इनका कहना है
मामले की मुझे जानकारी नहीं है। टंकी से पानी टपक रहा है तो में अभी इसकी फोटो मंगवाता हूं।- गौरव गुप्ता, एईएन, बीसलपुर परियोजना विभाग
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज