script25 दिन से नहीं आ रहा बीसलपुर का पानी | Water of Bisalpur not coming from 25 days | Patrika News

25 दिन से नहीं आ रहा बीसलपुर का पानी

locationनागौरPublished: Oct 12, 2018 10:29:34 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

https://www.patrika.com/nagaur-news/

illegal water line

water problem

चौसला. जिले की अंतिम छोर पर स्थित भाटीपुरा गांव में पिछले करीब 25 दिन से 73 परिवारों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। भाटीपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीसलपुर परियोजना के तहत तीन सार्वजनिक नल लगे हुए है, लेकिन पिछले 25 दिनों से नलों में एक बूंद भी नहीं आ रही है। जिससे लोगों को महंगे दामों में टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। जानकारी के अनुसार भाटीपुरा गांव से चार किलोमीटर दूर चौसला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास बनी पांच लाख लीटर की टंकी से सप्लाई की जाती थी, जो वर्तमान में बंद है। भाटीपुरा में तीन सार्वजनिक नलों पर 73 परिवारों को बीसलपुर का मीठा पानी मिल रहा था। लोगों का कहना है कि नहाने व कपड़े धोने तो तो दूर पीने का पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में बीसलपुर विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इनका कहना है

मेरे पास बिल बकाया होने का नोटिस आया था मेने इस संबंध में गांव वालों को अवगत कराया, लेकिन बिल जमा नहीं होने के कारण विभाग ने पानी बंद कर दिया। धर्मसिंह सरपंच, ग्राम पंचायत चौसला

ट्रेंडिंग वीडियो