scriptजलदाय विभाग ने ट्यूबवेल पर लगाया मोटर पंप | Water pumps set on tube well | Patrika News
नागौर

जलदाय विभाग ने ट्यूबवेल पर लगाया मोटर पंप

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरDec 28, 2018 / 05:29 pm

Anuj Chhangani

Roon news

जलदाय विभाग ने ट्यूबवेल पर लगाया मोटर पंप

रूण . गांव भटनोखा में ग्रामीणों की मांग को देखते हुए करीब पांच महीने से बंद पड़ी ट्यूबवेल को गुरुवार को चालू कराने के जलदाय विभाग ने प्रयास शुरू किए। राजस्थान पत्रिका में 12 सितंबर के अंक में भटनोखा में पेयजल किल्लत शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि नई ट्यूबवेल खोदने के लिए जयपुर मुख्यालय को पत्र लिखा है नई स्वीकृति आने पर ट्यूबवेल खोदा जाएगा। लेकिन करीब 5 महीने से बंद पड़ी ट्यूबेल और पेयजल समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने दो दिन पहले जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन कर इसी ट्यूबवेल को चालू कराने की मांग रखी। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता हरगोविंद मीणा ने बताया कि हमारा उद्देश्य ग्रामीणों को नई ट्यूबवेल चालू कराकर पानी सप्लाई करने का था, लेकिन ग्रामीणों की मांग को देखते हुए रखते हुए हमने एक बार इसी ट्यूबेल को वापस चालू करने के लिए टीम भेजी हैं । कनिष्ठ अभियंता अजयकुमार मीणा ने बताया कि इस ट्यूबेल में पानी नहीं है, पानी का समाधान सिर्फ नहीं ट्यूबवेल खोदने पर ही होगा ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो