scriptपम्प लगाकर सडक़ से हटाया पानी, नाला मिला अवरुद्ध | Water removed from the road by pumping, the drain got blocked | Patrika News

पम्प लगाकर सडक़ से हटाया पानी, नाला मिला अवरुद्ध

locationनागौरPublished: Jan 12, 2022 11:00:51 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. राजस्थान पत्रिका की खबर का असर–जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार का शहर में प्रशासनिक टीम के साथ मार्गों का निरीक्षण

Water removed from the road by pumping, the drain got blocked

Water removed from the road by pumping, the drain got blocked

नागौर. शहर में अवरुद्ध नालों एवं बारिश के चलते सडक़ों पर पानी जमा होने से उपजी स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार प्रशासनिक टीम के साथ जांच की। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जांच के दौरान पहुंचे दल को हरिजन बस्ती में नाला अवरुद्ध मिला। इसको सुव्यवस्थित करने के लिए हुए सुधार कार्यों को लेकर कचरा एवं मलबा हटाए जाने की स्थिति देखी। इसके बाद बाड़ीकुआं क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे। इसके पूर्व नगरपरिषद की ओर से पंप लगाकार यहां से पानी हटा दिया गया था। इससे सडक़ मार्ग लंबे समय के बाद नजर आया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने नगर परिषद के अभियंता को कीटनाशक का छिडक़ाव कराने के निर्देश दिए।क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि इसका स्थाई समाधान होना चाहिए। यहां पर अक्सर यह स्थिति बनी रहती है। वह इन समस्याओं से पिछले एक साल से परेशान चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से शहर के बदहाल मार्गों एवं बारिश से बदहाल सडक़ों पर उपजी स्थिति के मुद्दे को मंगलवार को प्रकाशित खबर में प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए निरीक्षण कर राहत देने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
कृषि विभागीय गतिविधियों की अधिकारियों ने की जांच
नागौर. कुचामनसिटी कृषि एरिया क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं की गतिविधियों का मंगलवार को कृषि उपनिदेशक हरीश मेहरा एवं कृषि अनुसंधान अधिकारी श्योपालराम जाट निरीक्षण किया। निराक्षण के दौरान समन्वित कषि आधरित राष्टीय मिशन की गतिविधि देखी। योजना के तहत डीडवाना के ग्राम आगुन्ता में चयनित कलस्टर के चयनित कृषकों की आय बढानेंए मिशन तहत गतिविधियों की जांच की। इसमें पशुपालन, पेड, उद्यानिकी आधारित कषि पद्धति एवं वर्मी कम्पोस्ट इकाई की स्थापना गतिविधियों, मुख्यमन्त्री कृषि सिचाई योजनान्तर्गत पंचायत समिति डीडवाना के ग्राम मेदासर बास में कृषक चन्द्राराम माली के यहां निर्मित फार्म पौण्ड व फल उद्यान का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में फसलों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम केराप, मेदासर, आगन्ता, खुनखुना एवं डीडवाना क्षेत्र में शीतलहर व पाला से फसलों के बचाव उपायों की जानकारी भी दी गई। निरीक्षण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी मीनाक्षी यादव, सुरेश चौधरी एवं कृषि पर्यवेक्षक रामनारायण जाट, चेनाराम औला, रतनी देवी आदि मौजूद थीं।

ट्रेंडिंग वीडियो