scriptमकानों में दरारें आने पर जलापूर्ति लाइन को किया बंद | Water supply line closed due to cracks in houses | Patrika News

मकानों में दरारें आने पर जलापूर्ति लाइन को किया बंद

locationनागौरPublished: Aug 13, 2019 06:47:05 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

छाजेड़ मोहल्ले के 20 मकानों का मामला

Merta City News

मेड़ता सिटी. मकानों में दरारों से प्रभावित छाजेड़ों के मोहल्ले में लाइन को बंद करता श्रमिक।

Nagaur Latest News मेड़ता सिटी. शहर के छाजेड़ों के मोहल्ला स्थित करीब 20 मकानों में विगत दिनों से आई दरारों को लेकर जलापूर्ति पाइप लाइन रिसाव की आशंका के चलते प्रभावित क्षेत्र की जलापूर्ति लाइन सोमवार को बंद की गई। दरअसल वार्ड नंबर 22 छाजेड़ मोहल्ले के करीब 20 मकानों में दरारे आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और तो और इसके कारण का भी पता नहीं लग पाया है। मकानों में आई दरारों से प्रभावित मोहल्ले के परिवारों द्वारा जलापूर्ति लाइन में रिसाव की आशंका व्यक्त की गई। जिसको लेकर जलदाय विभाग ने यहां प्रभावित क्षेत्र की लाइन को बंद किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यवाहक कनिष्ठ अभियंता मदनलाल सेवदा ने बताया Merta City News कि मोहल्ले वासिंदों द्वारा जलापूर्ति की लाइन में रिसाव होने की आशंका व्यक्त की गई। इसको लेकर प्रभावित क्षेत्र के आधा दर्जन के करीब घरों की तरफ जाने वाले आपूर्ति लाइन को बीच में ब्लॉक लगाकर बंद किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो