script‘हम बाराती सांवरिया के रूकमणि को ले जाएंगे’ | 'We will take up the Barati Saavariya Rakmanii' | Patrika News

‘हम बाराती सांवरिया के रूकमणि को ले जाएंगे’

locationनागौरPublished: Dec 03, 2018 05:26:41 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

गैलोली में भागवत कथा

kuchera news

‘हम बाराती सांवरिया के रूकमणि को ले जाएंगे’

कुचेरा. क्षेत्र के गैलोली गांव स्थित श्यामशरण गौशाला में हो रही भागवत कथा में कथावाचक करूणामूर्ति धाम भादवासी के त्यागी संत हेतमराम ने रविवार को कृष्ण रूकमणि विवाह प्रसंग सुनाया। इस मौके पर कृष्ण रूकमणि विवाह की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर ‘हम है बाराती सांवरिया के रूकमणी को ले जाएंगे’ भजन पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा में त्यागी संत ने कहा कि भागवत कथा व्यक्ति के अहंकार को खत्म कर सुन्दर दृष्टि प्रदान करती है। उन्होनें कहा कि संसार की सुन्दरता के पिछे ज्यादा पागल नहीं होना चाहिए। जगत का सर्जनहार कितना सुन्दर है, उसकी सुन्दरता को देखो, जीवन आनन्दमय हो जाएगा। कथा में सुदामा चरित्र, सुखदेव महाराज द्वारा राजा ििपरक्षत को अंति भागवत उपदेश के प्रसंग सुनाए। इस मौके पर पौधाम महंत रामनिवास दास महाराज व रामस्नेही पीठ रामधाम रेण के उत्तराधिकारी संत सज्जनराम ने गौसेवा की महिमा बताई।

गौ सेवा के लिए धनवर्षा
ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण रूकमणि विवाह में कन्यादान के रूप में गौ सेवा के लिए 18 लाख रुपए व गौशाला के लिए एक ट्रेक्टर ट्रोली भेंट की गई। रेण रामधाम देवल के उत्तराधिकारी संत सज्जनराम ने दो लाख रुपए नकद राशि भेंट की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो