scriptWedding ceremonies will prove to be a lifeline for leaders who jumped | चुनावी दंगल में कूदे नेताओं के लिए संजीवनी साबित होंगे विवाह समारोह | Patrika News

चुनावी दंगल में कूदे नेताओं के लिए संजीवनी साबित होंगे विवाह समारोह

locationनागौरPublished: Oct 29, 2023 09:15:58 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

-देव उठनी एकादशी पर शादियों में प्रत्याशी मांगते दिखेंगे वोट

- आचार संहिता नहीं आएगी आड़े, लोगों से कर सकेंगे जनसम्पर्क- चुनाव 25 को तो 23 को देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा

विवाह समारोह
देव उठनी एकादशी पर होने वाले विवाह समारोह इस बार चुनावी के दंगल में कूदे नेताओं के लिए संजीवनी साबित होंगे। मतदान से दो दिन पूर्व यानी 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएंगे पर शादी-विवाह समारोह में नेताओं की उपस्थिति इस बार रिकॉर्ड तोड़ रहने वाली होगी।
नागौर. देव उठनी एकादशी पर होने वाले विवाह समारोह इस बार चुनावी के दंगल में कूदे नेताओं के लिए संजीवनी साबित होंगे। मतदान से दो दिन पूर्व यानी 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएंगे पर शादी-विवाह समारोह में नेताओं की उपस्थिति इस बार रिकॉर्ड तोड़ रहने वाली होगी। 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी का अबूझ सावा है तो 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव। ऐसे में विवाह समारोह में शामिल होकर अपने मतदाताओं को रिझाने से कौन चूकेगा। इस देवउठनी एकादशी की वजह से चुनाव की तिथि 23 के बदले 25 नवंबर की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.