scriptगौ संरक्षण चेतना पदयात्रा का भटनोखा में स्वागत | Welcome to Gautam Conservation Chetna Yatra | Patrika News

गौ संरक्षण चेतना पदयात्रा का भटनोखा में स्वागत

locationनागौरPublished: Sep 19, 2018 07:09:09 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Roon News

रूण. भटनोखा में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

रूण. आधुनिक भारत के नागरिकों को जगाने और गोमाता का महत्व पुन: स्थापित करने को लेकर गो पर्यावरण और अध्यात्म चेतना पदयात्रा के तहत पंचायत समिति मूंडवा के गांव भटनोखा में बुधवार को गौ कथा का आयोजन हुआ । जिसमें संत ने समाज में फैली बुराइयां ,आडंबर ,पाश्चात्य संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और गौ माता के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। इससे पहले स्थानीय गोशाला से आम गवाड़ तक भव्य कलश यात्रा में महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए भाग लिया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । इस मौके पर सभी धर्म के ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रवचन के दौरान महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में गाय इस धरती पर साक्षात ईश्वर का वास है ,जिसमें 33 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं ।उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से देशी गाय पालने की अपील की। गौ माता में सनातन धर्म के प्राण हैं और गाय की पूजा करने से ही देवी देवताओं की पूजा हो जाती है ।मनुष्य को प्रतिदिन कुछ समय निकालकर गौ माता के बारे में मनन करें और अपनी श्रद्धा के अनुसार सहयोग और सेवा कर के जीवन को सफल बनाएं ।इस मौके आस-पास के गांव सहित पर गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जानकारी के तहत गुरुवार आज सुबह 8 बजे यह गो आध्यात्म यात्रा निकटवर्ती गांव रूण में प्रवेश करेगी। जहां पर धर्म प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार करके कथा स्थल खेल मैदान तक इस पैदल गो यात्रा को पहुंचाया जाएगा। रूण के प्रवक्ता नंदकिशोर सोनी और श्रीनिवास जोशी, रामेश्वर गोलिया ने बताया कि रूण में कलश यात्रा भोमिया सा महाराज मंदिर से शुरू होकर खेल मैदान तक गाजे-बाजे के साथ पहुंचेगी।

भजनों ने श्रद्धालुओं को किया मंत्र मुग्ध
डेह. कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गडरिया में बाबा रामदेव का भव्य रात्रि कालीन जागरण हुआ। विशाल भजन संध्या में कलाकार इंद्रा धावसी ने पैदल पैदल चलो भजन सुनाकर श्रोताओं की दाद लूटी। साथ ही डांसर अंजलि राठौर, सोनिया जोधपुर, किशन जोधपुरी के सुंदर नृत्य ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया भजन कलाकार राजू सातलावास, पंडित महावीर प्रसाद गौड़ ने भी बाबा रामदेव के भजनों के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। उप तहसील कस्बे में भी रामदेव जी की खेजड़ी रामदेव बाबा का विशाल जागरण हुआ। कस्बे केबाबा रामदेव के मंदिर में भी विशाल भजन संध्या हुई। कस्बे में तेजाजी के मंदिर में भी विशाल तेजा गायन हुआ। तेजाजी के मंदिर में भजन संध्या में खूब भीड़ रही। महिलाओं और पुरुषों ने बाबा के दरबार में नारियल अगरबत्ती चढ़ाकर प्रसाद प्राप्त किया। कस्बे के जगह-जगह मंदिरों में जागरण लगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो